January 26, 2023
INOX सिनेमा हॉल में शाहरूख खान की फिल्म पठान पहले दिन सभी शो बुक : अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट
कश्मीर के श्रीनगर में विकास धर के Inox सिनेमा में, शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई उसके सभी शो के टिकट तुरंत ही बुक थे आज फिल्म के शो में लोगों ने बड़ी खुशी से शाहरुख खान की फिल्म पठान को पहली बार देखा शाहरुख खान की पठान फिल्म आईनॉक्स के सिनेमा में लगाई गई थी कई सालों बाद शाहरुख खान की फिल्म श्रीनगर में लगी । शाहरुख खान की पठान फिल्म के पूरे भारत में 5000 सिनेमा में लगाई गई है साथ ही विदेशों में 2500 सिनेमा पर रिलीज हुई । शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सभी रिकॉर्ड छोड़ दिए हैं भारत में और विदेशों में रिलीज होने के लिए आजतक का रिकॉर्ड नहीं बनाया गया है पठान फिल्म ने बॉलीवुड में भी फिल्म रिलीज होने का रिकॉर्ड बना दिया है । फिल्म में शाहरुख खान के साथ स्टार जॉन इब्राहिम का काम भी देखने लायक है दीपक दीपिका पादुकोण का भी अभिनय बहुत अच्छा है.