April 13, 2021
शहडोल स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ई-बैठक सम्पन्न
बिलासपुर. प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाले एवं मुख्य स्टेशन प्रबन्धक शहडोल ए.के.गुप्ता की अध्यक्षता में दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 16 बजे शहडोल स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई । उक्त बैठक में शहडोल स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के शत प्रतिशत सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में हुई राजभाषा प्रयोग-प्रसार की समीक्षा की गई । प्रभारी राजभाषा अधिकारी ने सदस्य कार्यालयों से आग्रह किया कि सदस्य कार्यालय समय पर तथ्यपरक आंकडे़ प्रस्तुत करें ताकि समेकित रिपोर्ट बनाई जा सके | मुख्य स्टेशन प्रबन्धक शहडोल ए.के.गुप्ता ने कहा कि क क्षेत्र का कर्मचारी होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम अधिकाधिक कार्य राजभाषा में ही करें ।