इन Dates में जन्‍मे लोगों पर Shani Dev होते हैं खासतौर पर मेहरबान, जानिए इनकी Characteristics


नई दिल्‍ली. ज्‍योतिष की अंकशास्त्र विद्या (Numerology) भी व्‍यक्ति के स्‍वभाव से लेकर उसकी खूबियों-खामियों और भविष्‍य आदि के बारे में सब कुछ बताती है. अंकशास्‍त्र विद्या में भी व्‍यक्ति की तारीख के अनुसार उस पर ग्रहों का अहम असर होता है. कुछ खास तारीखों में जन्‍मे लोगों पर उनसे संबंधित ग्रहों की विशेष कृपा होती है. आज हम जानते हैं कि क्रूर ग्रह माने जाने वाले न्‍याय के देवता शनि देव (Shani Dev) किन तारीखों (Dates) में जन्‍मे लोगों पर अपनी खास कृपा बनाए रखते हैं क्‍योंकि शनि देव ऐसे देवता हैं जो राजा को रंक और रंक को राजा बना देते हैं.

इन जातकों पर होती है शनि की विशेष कृपा

ऐसे लोग जिनका मूलांक 8 होता है, उन पर शनि देव विशेष कृपा करते हैं. यह मूलांक साल के किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का होता है. दरअसल, मूलांक 8  के स्वामी ग्रह शनि देव ही हैं इसलिए वे इन जातकों पर खासतौर पर मेहरबान रहते हैं.

8 मूलांक वाले जातकों की विशेषताएं 

जीवन में खूब मान-सम्मान पाने वाले ये जातक आर्थिक दृष्टि से भी मजबूत होते हैं. ये लोग पैसे के महत्‍व को भी जानते हैं और उसका सदुपयोग करने में भरोसा करते हैं. वैसे बचत करने की तीव्र प्रवृत्ति के कारण इन्‍हें कंजूस भी कहा जा सकता है. ये लोग दिखावे की बजाय सादा जीवन उच्‍च विचार के सिद्धांत पर चलना पसंद करते हैं. इसके अलावा ये जातक परफेक्‍शन में भरोसा करने वाले और रहस्यमीय स्वभाव के होते हैं. इनके अंदर चल रही बातों को भांपना बहुत ही मुश्किल होता है. शनि देव की विशेष कृपा होने के बाद भी यह किस्‍मत की बजाय मेहनत करने में ज्‍यादा विश्‍वास करते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!