रख रखाव के अभाव में बदहाल हुआ शनिचरी चौपाटी

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. सौंदर्यीकरण के नाम पर शहर में करोड़ों के विकास कार्य किए गए किन्तु रखरखाव के अभाव कारण चारों बदहाली का आलम है। स्मार्ट सिटी में फिर से करोड़ों की योजना बनाकर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, बारिश में भी काम चल रहा है। शहर वासी इस बात को लेकर परेशान हैं कि बिना रखरखाव के करोड़ो की योजना कैसे टिकेगी। भूपेश सरकार ने अरपा नदी को जीवनदायनी बनाने के लिए सौंदर्यीकरण का  कार्य शुरू किया है। नदी के दोनों छोर में सड़कों का निर्माण की योजना को हरी झंडी दे दी हैं, काम भी शुरू हो चुका है। सरकंडा और पचरी घाट में एनीकट का निर्माण कराया जा रहा हैं। नदी को हरा भरा रखने दोनों छोर में पेड़ पेड़ पौधे भी लगाये जायेंगे। इन योजनाओं पर काम भी चल रहा है।  अब सवाल यह उठता है कि पूर्व में किये गए निर्माण कार्य आज की स्थिति जर्जर हो गए हैं, इनके रख रखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। अब फिर से नाली, सड़क आदि के निर्माण  चल रहा है। पर कब तक टिकेगा इस पर भी गौर करने की जरूरत है। शनिचरी रपटा पुल के पास नदी किनारे चौपाटी बनाया गया है। जन सुविधा के लिये टहलने और बैठने की व्यवस्था की गई है किंतु रख रखाव के अभाव में यहां चारों ओर बदहाली है। कुर्सी टूट पुट गई है, कचरा बिखरा हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। कांग्रेसी सत्ता के नशे में चूर हैं और विपक्ष में बैठे  लोग भी आवाज उठाने में असमर्थ हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!