October 19, 2022
शांता फाउंडेशन ने बस स्टैंड में बेसहारो के बीच जाकर दीपावली मनाई, बांटे फल और लड्डू
बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर ने मंगलवार को न्यायाधानी बिलासपुर पुराना बसस्टैंड में स्थित हनुमान मंदिर पर गरीब बुजुर्ग, बच्चों के बीच दीपावली मनाई। शांता फाउंडेशन के अध्यक्ष समाज सेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि शांता फाउंडेशन के द्वारा समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम किया गया है। गरीब बुजुर्ग बच्चों के बीच जाकर उन्हें लड्डू व फल का वितरण किया गया साथ ही साथ उन्हें कपड़े वितरण किए गए एवं दीपावली से संबंधित सामग्री भी वितरण किया गया। शांता फाउंडेशन के सचिव सुश्री नेहा तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मन को काफी खुशी मिलती है। लोगों को इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए। गरीब बुजुर्ग,बच्चे जो पैसे के अभाव में त्यौहार नहीं मना पाते हैं, उनके लिए शांता फाउंडेशन द्वारा एक छोटा सा प्रयास खुशी बांटने का किया गया है। इस दौरान रुपाली पाण्डेय एवं दानेश राजूपत उपस्थित रहे।