October 19, 2022
शांता फाउंडेशन ने किन्नरों को बांटे पटाखे, दीये, मिठाई, साड़ी
बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा न्यायधानी बिलासपुर के रामायण चौक नगीना मस्जिद के पास किन्नर समाज के लोगों के साथ दीवाली का पर्व मनाया। किन्नर समाज के लोगों के बीच दिवाली गिफ्ट के साथ पटाखे, दीये, मिठाई,साड़ी आदि भेंट किए गए। मौके पर शांता फाउंडेशन के अध्य़क्ष के समाज सेवी नीरज गेमनानी के साथ सुश्री नेहा तिवारी, सुश्री रुपाली पाण्डेय,आशीष गुप्ता, जय प्रकाश तिवारी,सोनल मिश्रा, दानेश राजपूत भी मौजूद थे।
इस अवसर पर शांता फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने किन्नर समाज की समस्याओं पर चर्चा भी की। किन्नरों ने भी अपनी समस्याओं और अपने अनुभव को साझा करते हुए खुद से समाज को भी मुख्यधारा से जोड़ने आवश्यकता जताई।इस अवसर पर शांता फाउंडेशन के आशीष गुप्ता ने कहा कि थर्ड जेंडर कहे जाने वाले किन्नर को वह सम्मान नहीं मिल पाता जिसके वे अधिकारी हैं। इन्हें कोई अपने यहां नौकरी देने को तैयार नहीं होता है।किन्नर समाज को भी मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर मिलना चाहिए। शिक्षा के अभाव में किन्नर समाज पिछड़ गया है। किन्नर समाज के बच्चों के लिए भी उच्च शिक्षा और नौकरी की व्यवस्था होनी चाहिए।हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा इसके लिए एक नई पहल जारी किए हैं मुझे लगता है कि देश में राजस्थान की पहल को अन्य राज्य को स्वीकार करना चाहिए।