April 12, 2022
समाजसेवा के लिए शांता फाउंडेशन को किया गया सम्मानित
बिलासपुर. मानव एक सामाजिक प्राणी है जो सभी के साथ मिलजुल कर समाज में रहता है और समाज के गतिविधियों कानून कायदों में बंधकर अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन भी करता है।हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए भी आगे आता हैं। निस्वार्थ भाव से किसी दूसरे की कि गई मदद को समाज सेवा कहते हैं।इसी क्रम में शांता फाउंडेशन बिलासपुर को बिलासपुर ब्लड सेंटर के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए विशेष रूप से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शांता फाउंडेशन बिलासपुर के संस्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग समाज के विकास में जुटे हुए हैं जिससे हमारा देश मजबूत हो रहा है। ऐसे सृजनात्मक लोगों और संस्थाओं से ही हम अपने सपनों के खुशहाल भारत का निर्माण कर सकते हैं।