May 5, 2024

मंडल के 32 रेल परिवार के सदस्य हुये सेवानिवृत्त, सम्मान समारोह में दी गई भावभीनी विदाई

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 32 रेल परिवार के सदस्य माह जनवरी 2023 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए। मंडल रेल प्रबंधक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  प्रवीण पाण्डेय के करकमलों से सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बंदोबस्त भुगतान से संबंधित समस्त दस्तावेज़, सेवा प्रशस्ति प्रमाण-पत्र एवं सेवा मैडल आदि प्रदान किया गया | इस दौरान मुख्य कार्यालय अधीक्षक (आईटी) द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उम्मीद कार्ड (मेडिकल) व बंदोबस्त से संबन्धित नियमों से अवगत कराया गया | इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी  वायव्य चौबे, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी  आर.शंकरन,  ए.रमेश बाबू, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक  जाधव अन्य अधिकारी एवं सेवानिवृत्त, कर्मियों के परिजन कल्याण निरीक्षक तथा कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे। मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 32 रेलकर्मियों मे परिचालन विभाग से 05, इंजीनियरिंग विभाग से 08, यांत्रिक विभाग से 02, विद्युत विभाग से 06, वाणिज्य विभाग से 02 कार्मिक विभाग से 03 लेखा विभाग से 04 तथा संकेत एवं दूरसंचार विभाग 02 कर्मचारी शामिल हैं । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  प्रवीण पाण्डेय ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी गौरवशाली रेल सेवा के लिए बधाई दी तथा हेल्थ एवं वेल्थ का विशेष ध्यान रखते हुए सेवानिवृत्त लाइफ को आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण,निगम ने छः दुकानों और गैरेज पर चलाया बुलडोज़र
Next post IG बद्री नारायण मीणा ने रेंज के जिलों में M-Passport प्रारंभ किये जाने के संबंध में ली समीक्षा बैठक
error: Content is protected !!