March 28, 2023
शांता फाउंडेशन ने कुष्ठ रोगियों को माँ महामाया देवी मंदिर,गिरजाबंध हनुमान मंदिर,भैरव बाबा मंदिर का कराया दर्शन
बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व के शुभावसर पर ब्रम्हविहार निवासी भिक्षकों (कुष्ठरोगयियों )को रतनपुर स्थित महामाया देवी, गिरजाबंध हनुमान मंदिर, भैरव बाबा मंदिर आदि का दर्शन कराया गया। शांता फाउंडेशन परिवार चैत्र नवरात्रि के मंगलवार को माँ कालरात्रि स्वरूप सप्तमी दिवस को यह जनकल्याणकारी कार्य किया गया। कुष्ठरोगयियों (भिक्षुओं )को भोजन की व्यवस्था कराई गई एवं निःशुल्क आवागमन के साधनों से मंदिर तक दर्शन के लिए लाया गया। न्यायधानी बिलासपुर स्थित शांता फाउंडेशन सामाजिक संस्था, ब्रम्हविहार बिलासपुर में कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों का सहारा बना हुआ है। शांता फाउंडेशन बिलासपुर पिछले 5 वर्षों से ब्रम्हविहार में निवास करने वाले कुष्ठ रोगियों को रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन कराने के लिए हमेशा लेकर आते हैं।चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर मां महामाया दर्शन कराया गया। यह संस्था हमेशा से जरूरतमंदों की सहायता कर रही है। झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे कुष्ठ रोगियों के कष्ट को समझ कर उनको सहायता एवं सहयोग प्रदान करना शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी अपना कर्तव्य समझते है। इस दौरान नीरज गेमनानी, हीरानंद छुगानी,रुपाली पाण्डेय, शुभम पाण्डेय,शोभा खांडे, जय प्रकाश तिवारी,दानेश्वर राजपूत,सरस्वती यादव उपस्थित रहे।