May 17, 2024

एल सी आई टी पब्लिक स्कूल के खिलाफ अभिभावकों की शिकायत रुकने का नाम नही ले रही

बिलासपुर. प्रायवेट स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही हैं आए दिन अभिभावक शिकायत करते किसी न किसी प्रायवेट स्कूल में आपको मिल ही जायेंगे।
बिलासपुर बोदरी स्थित एल सी आई टी स्कूल इस समय सुर्खिया बटोर रहा जिसकी टी सी न देने के नाम पर अभिभावक ने थाने में अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई है अभिभावक ने शिकायत में कहा हैं की उनके द्वारा शेषन खत्म होने के बाद उनके द्वारा स्कूल से टी सी देने का आवेदन दिया जिसमे उनके द्वारा प्रिंसिपल एवम आफिस स्टाफ के द्वारा चालू सेशन के नाम पर 10500/-रुपए की मांग की जबकि बच्चा स्कूल की क्लास गया ही नही गया और शेषन शुरू हुए अभी एक सप्ताह ही हुए हैं जिसका स्कूल प्रशासन पैसा मांग रहा है जबकि अभिभावक का कहना है की हमने शेषन शुरू होने के पहले ही टी सी के।लिए आवेदन दे चुके थे उसके बाद हम अवैध वसूली प्रिंसिपल एवम स्टाफ के द्वारा किया जा रहा  जिसकी शिकायत हम संबधित थाने में शिकायत की हैं बच्चे की टी सी दिलाई जाए और स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की जाए।
थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा चकरभाटा का कहना:- दिनेश चंद्रा से बात करने पर उन्होंने शिकायत की जानकारी न होने की बात कही, उन्होंने दूसरे केस में व्यस्त हूं एक दो दिन में पता कर लीजिएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मेयर यादव ने अल्फाबेट प्री स्कूल का किया उद्घाटन
Next post राजधानी रायपुर में हुई नियमित व्याख्याता तथा प्रधान पाठकों की बैठक
error: Content is protected !!