January 15, 2023
शांता फाउंडेशन ने अमरकंटक में किया भंडारे का आयोजन
बिलासपुर. न्यायधानी के प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था शांता फाउंडेशन के द्वारा मध्य प्रदेश स्थित अमरकंटक मां नर्मदा धाम में दिनांक 14 जनवरी 2023 को कोविड-19 को ध्यान में रखकर सभी नियमों को पालन करते हुए भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।इसके पहले मंदिर समिति के माध्यम से पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर में मां नर्मदे को भोजन का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच भोजन का वितरण किया गया। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा भंडारे का आयोजन रखा जिसमे दाल,चावल,सब्जी,मिठाई,पानी वितरित कर सभी के उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि आज से ही सूर्य भगवान दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। आज से ही धनु राशि का मकर राशि में संक्रमण होता है। आज के दिन से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। इस पर्व पर उड़द व तिल की खिचड़ी खाने का प्रावधान है। आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान की परंपरा है।हमने आज भंडारा कराकर सभी लोगों के जीवन मे अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना किये। शांता फाउंडेशन के सचिव सुश्री नेहा तिवारी एवं सम्मानीय सदस्य एडवोकेट जय प्रकाश तिवारी ने कहा कि शांति फाउंडेशन हर साल कहीं ना कहीं भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं,हमारे संस्था के द्वारा अमरकंटक में भंडारे का आयोजन किया गया एवं जरूरतमंदों को ठंड को मद्देदनज़र रखते हुए गर्म कपड़े भी प्रदान किए गए।कार्यक्रम को सफल बनाने में हीरानंद छुगानी,जसमीत टुटेजा,शोभा खांडे,पवन भोंसले,यशोदा शर्मा,विनायक द्विवेदी,हर्ष द्विवेदी का योगदान रहा।