Sherlyn Chopra ने Sajid Khan पर लगाए गंभीर आरोप, सामने निकाला था Private Part


नई दिल्ली. फिल्मेकर साजिद खान (Sajid Khan) पर एक नया आरोप लग गया है. ये आरोप एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने लगाया है. शर्लिन ने अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उन्होंने बताया कि एक मुलाकात के दौरान साजिद खान ने उनके साथ किस तरह की हरकत की थी. शर्लिन ने बताया कि 6 साल पहले उनकी ये मुलाकात हुई थी. इस दौरान साजिद का रवैया बेहद खराब था.

शर्लिन ने कही ये बात
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने ट्वीट कर कहा, ‘जब पिता की मौत के कुछ दिनों बाद मैंने अप्रैल, 2015 में साजिद (Sajid Khan) से मुलाकात की तो उन्होंने अपने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर कहा कि इसे फील करो. मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मैं जानती हूं कि प्राइवेट पार्ट कैसा होता है और मेरा उनसे मिलने का उद्देश्य ऐसा करना बिल्कुल भी नहीं है.’

एक्ट्रेस जिया खान की बहन ने भी लगाए गंभीर आरोप
बता दें, एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) की बहन करिश्मा (Karishma) ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी बहन का डायरेक्टर साजिद खान ने शारीरिक शोषण (Sexually Harassed) किया था. साजिद ने एक्ट्रेस को टॉपलेस होने को कहा था. बता दें, साजिद खान (Sajid Khan) पर पहले भी शारीरिक शोषण के आरोप लगते रहे हैं. जिया खान की बहन करिश्मा ऐसे आरोप लगाने वाली 7वीं महिला हैं. ऐसे में अब शर्लिन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.

इस फिल्म के दौरान हुई थी घटना

एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) ने साजिद खान (Sajid Khan) की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल’ में काम किया था. करिश्मा ने बताया है, ‘फिल्म का रिहर्सल चल रहा था और साजिद ने जिया से कहा कि वो टॉप और ब्रा उतारें. जिया को समझ नहीं आया कि वो क्या करें. उसने मुझे यह बताते हुए कहा था कि फिल्म अभी तक शुरू भी नहीं हुई है और यह सब हो रहा है.’

करिश्मा ने किए ये दावे
करिश्मा (Karishma) की मानें तो साजिद खान (Sajid Khan) ने जिया खान (Jiah Khan) को फिल्म छोड़ने फर लीगल एक्शन लेने की धमकी दी थी. ये बताते हुए करिश्मा ने कहा, ‘उसने मुझे बताया कि मैं एक कॉन्ट्रैक्ट में हूं और अगर मैं फिल्म छोड़ती हूं तो वो मुझ पर केस कर देंगे और मेरा नाम इंडस्ट्री में खराब हो जाएगा. अगर मैं फिल्म के साथ बनी रहती हूं तो मेरा शारीरिक शोषण किया जाएगा. उसके लिए यह केवल हारने वाली सिचुएशन थी. इसलिए उसने यह फिल्म करना ही चुना.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!