Shilpa Shetty ने खोला नंबर गेम का राज, जानिए क्यों लकी है 15 नंबर
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेसशिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रही हैं. शिल्पा पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ अक्सर वीडियोज पोस्ट कर रही हैं. आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जहां पर वह अपने लिए 15 नंबर को लकी मान रही हैं. 15 नंबर को लकी मानने की उनकी तीन प्रमुख वजह है.. वे क्या है, तो आइए आपको बताते हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
वीडियो को शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि कुछ चीजें जिंदगी में बाकियों से ज्यादा स्पेशल होती हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी नन्ही बेटी आज यानी 15 अप्रैल को 2 महीने की हो चुकी है. शिल्पा शेट्टी का मानना है कि उनकी प्यारी बिटिया का जन्म 15 फरवरी को हुआ है, उसके आने से उनके घर में खुशी आ गई हैं. वहीं शिल्पा का यह भी कहना है कि 15 अप्रैल को टिक टॉक (Tik Tok) app पर उनके 15 मिलीयन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस लिहाज से 15 का आंकड़ा उनके लिए काफी खुशी देने वाला रहा है और इसीलिए उसे वह लकी मानती हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, “आप सभी के ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. आशा करती हूं कि आप लोग आगे भी हमारे साथ ऐसे ही खड़े रहेंगे.” वीडियो में दोनों मां-बेटी पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो में शिल्पा शेट्टी का अंदाज काफी प्यारा लग रहा है. साथ ही फैंस वीडियो की खूब तारीफें भी कर रहे हैं.