December 20, 2022
श्री आशीर्वाद फाउंडेशन ने ग्राम पंचायत भिलौनी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया
बिलासपुर. बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर श्री आशीर्वाद फाउंडेशन व ग्राम पंचायत भिलौनी द्वारा गांव में एक दिवसीय ब्लड कैंप का आयोजन यादव भवन भिलौनी में किया गया है , जिसमे ग्रामवासी व आस पास के गांव के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ब्लड डोनेट किया गया। साथ ही लोगो का ब्लड बीपी चेक किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के सरपंच बबलू लहरे प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णा गौरहा, फाउंडर शंकर अघिजा, प्रदेश सचिव प्रणय श्रीवास्तव ,योगेंद्र गौरहा ,राजकुमार श्रीवास, सदाराम नारंगे ,अंशु गौरहा, नफीस आरबी ,देवेंद्र द्रिवेदी ,घनश्याम साहू, रामहरि कौशिक ,राम लाल धीवर , प्रेम साहू, देवनारायण कौशिक ,संतोष साहू , रूपेंद्र वैष्णव, उत्तम भारद्वाज, ईश्वरी नारंगें अनिरुद्ध श्रीवास व अन्य टीम और गांव के लोग मौजूद रहे।