सिद्धार्थ तिवारी बने एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक
बिलासपुर. आल इंडिया एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन द्वारा बिलासपुर के सक्रिय छात्र नेता सिद्धार्थ तिवारी को राष्ट्रीय संयोजक के पद पर नियुक्त किया है। इस्से पहले भी सिद्धार्थ संग़ठन में विंभिन्न पदों पर मजबूती से कार्य कर चुके है। उनके पहले के कार्यकाल को देखते हुए संग़ठन ने उन्हें राष्ट्रीय संयोजक नई जिम्मेदारी दी है। सिद्धार्थ ने इस अवसर पर खुशी जताते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, युवा कांग्रेस छ:ग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, एनएसयूआई छ:ग के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी, एनएसयूआई सोशल मीडिया के चैयरमेन आदित्य भगत व राष्ट्रीय प्रभारी हर्ष बिसारिया एवं आयुष शर्मा के प्रति अपना विशेष आभार जताया है। साथ ही उनका कहना है कि वे पिछले 6 वर्षो से एनएसयूआई से जुड़े है और संगठन के प्रति पूरी मजबूती व निष्ठा से अपने कार्य का निर्वहन करते आ रहे है और आघे भी पूरी जिम्मेदारी के साथ संग़ठन के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव से समर्पित रह कर कार्य करेंगे।