July 14, 2021
सिख समाज ने शासन से सार्वजनिक उपयोग के लिए भूमि आबंटन की मांग की
बिलासपुर. आज सिक्ख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवेन्द्र पटेल से मुलाकात कर सिक्ख समाज के लिये सार्वजनिक उपयोग हेतु भूमि आबंटन की मांग की। श्री पटेल ने इस संबंध में विस्तृत चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।ज्ञात हो कि विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा बिलासपुर में सभी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सिख समाज के लोगों ने भविष्य की योजना हेतु भूमि आबंटन की मांग की थी जिस पर श्री बघेल ने कलेक्टर सारांश मित्तर को कार्यवाही करने कहा था । प्रतिनिधिमंडल में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद के प्रधान त्रिलोचन सिंह अरोरा, पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह गंभीर, पूर्व प्रधान एवं प्रदेश भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह दुआ एवं पंजाबी युवा समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह छाबड़ा शामिल थे।