May 9, 2024

हितग्राहियों को स्वास्थ्य योजनाओं का मिलें शत् प्रतिशत लाभ : डॉ. अलंग

बिलासपुर. संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डॉ. अलंग ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि हितग्राहियों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। डॉ. अलंग ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बिलासपुर नगर निगम आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी ने बताया कि शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 1 लाख 43 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुका है तथा 1 लाख 39 हजार से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया है। इसी प्रकार कोरबा जिले में इस योजना के अंतर्गत 2 लाख 43 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है। डॉ. अलंग ने कहा कि शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डॉ. अलंग ने धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स के संचालन के प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा निर्धारित छूट पर ही दवाईयां उपलब्ध करवाने  के निर्देश दिए। डॉ. अलंग ने कार्ययोजना बनाकर समय-समय पर इन दुकानों के मॉनिटरिंग करने के लिए भी निर्देशित किया। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग की प्रगति के संबंध में भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग वर्षा जल संचयन की एक महत्वपूर्ण विधि है। सभी आवासों में इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी शासकीय भवनों में शत प्रतिशत वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लगाने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार डॉ. अलंग ने भवन अनुज्ञा, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आवेदनों के निराकरण के संबंध में भी जानकारी ली तथा समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डॉ. अलंग ने कमजोर आय वर्ग के लिए चिन्हांकित भूमि के उपयोग की स्थिति, ले आउट अनुमोदन के लिए प्राप्त आवेदनों के निराकरण आदि के संबंध में जानकारी ली तथा प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त श्री मती अर्चना मिश्रा, अखिलेश साहू, कोरबा नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय सहित नगरीय प्रशासन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में होगी देवभूमि की शूटिंग : विकास फडनीस
Next post कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण
error: Content is protected !!