September 16, 2022
सिम्स प्रबंधन की लापरवाही ने ली मासूम बच्ची की जान
बिलासपुर. सिम्स अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां ऑक्सीजन सपोर्ट और डॉक्टरों की बेरुखी के कारण एक बच्ची मौत हो गयी है। दरअसल बुधवार दोपहर कोनी थाना क्षेत्र की छोटी कोनी में रहने वाली रानू सोनवानी को पेट दर्द की शिकायत होने लगी जिसके कारण परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सिम्स अस्पताल में दाखिल कराया। इलाज के दौरान पेट दर्द और अत्यधिक तबियत खराब होने के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी, बच्ची की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने वार्ड में मौजूद नर्स को ऑक्सीजन सपोर्ट लगाने और डॉक्टरों को इस संबंध में जानकारी देने की बात कही। लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट ना मिलने और वार्ड में डॉक्टर नही होने के कारण एक मासूम बच्ची की अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि इलाज के दौरान अचानक रानू की तबीयत खराब होने लगी वार्ड में मौजूद नर्स को इस बात की जानकारी थी कि बच्ची की तबीयत लगातार खराब होती जा रही है, फिर भी उसने डॉक्टर को बुलाना मुनासिब नहीं समझा। जिसके कारण एक होनहार दसवीं क्लास में पढ़ने वाली 19 साल की रानू सोनवानी की अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गई।
https://www.youtube.com/watch?v=ahMnciAVblM
आपको बता दें संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में बिलासपुर ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से लोग बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए सिम्स अस्पताल आते है। लेकिन आए दिन मरीज और उनके परिजनों के साथ सिम्स अस्पताल में दुर्व्यवहार और लापरवाही का मामला सामने आता रहता है और जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है, तो सिम्स प्रबंधन डॉक्टर की कमी होने का ठीकरा फोड़ता रहता है। इससे पहले भी बीते दिनों अस्पताल में मरीज के परिजन के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था वीडियो वायरल होने के बाद सिम्स के डॉक्टरों की जमकर किरकिरी हुई थी लेकिन प्रबंधन को इससे कोई मतलब नहीं उनके लिए इन जान की कीमत कुछ भी नहीं।
https://www.youtube.com/watch?v=ahMnciAVblM