May 4, 2024

एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास खबरें…

आवास योजना में लापरवाही पर सीएमओ को शो काॅज नोटिस :  मल्हार नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज कुमार बंजारे को आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर शो काॅज नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज उन्हें नोटिस जारी कर 1 फरवरी को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में पात्र लोग मल्हार में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा एवं आवास के लिए आवेदन किये हुए हैं। वे सब आज सामूहिक रूप से साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। नगरपालिका के सीएमओ का दायित्व है कि वे नगर पंचायत  स्तर पर आवष्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कराकर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करें। किन्तु राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना में उनके द्वारा लापनवाही एवं शिथिलता बरती गई ।

सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर अप्रैल महीने से फोर्टिफाइड चावल का वितरण : भारत सरकार के निर्देशानुसार केन्द्रीय योजनाओं में माह अप्रैल 2023 से कार्ययोजना बनाकर जिले में राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डो पर फोर्टिफाईड चावल का वितरण किया जायेगा। राज्य शासन के खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा जारी आदेशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अन्त्योदय, प्राथमिकता श्रेणी एकल निराश्रित, निःशक्तजन राशनकार्डो में एपीएल राशन कार्ड को छोड़कर अप्रैल 2023 से फोर्टिफाईड चावल वितरण प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने जिले में संचालित सभी उचित मूल्य की दुकानों में अप्रैल 2023 से फोर्टिफाईड चावल वितरण की जाने एवं आवश्यक तैयारी करने कहा है इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है। फोर्टिफाईड चावल में आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 जैसे पोषक तत्व होते है, जो एनिमिया और कुपोषण जैसे बीमारियों से निपटने में कारगर होता है।

सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 6 फरवरी तक  :  जागरूक प्राथमिकता उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित विकासखण्ड बिल्हा की सदस्यता सूची का प्रकाशन संस्था कार्यालय, विकासखण्ड कार्यालय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्य शाखा सरकंडा एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाए में प्रकाशित कर दिया गया है। समिति की सदस्यता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 06 फरवरी 2023 तक प्रस्तुत कर सकते है।

जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता 1 फरवरी को : जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता स्व. लखीराम आॅडिटोरियम में 1 फरवरी को सवेरे 10 बजे से आयोजित की जायेगी। जनपद स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाली प्राप्त करने वाली चार मंडलियों के बीच यह मुकाबला होगा। जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाली मंडली को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा और 50 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया जाएगा। गौरतलब है कि रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने राज्य शासन द्वारा प्रारंभ रामायण मंडली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। चार चरणों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। इसमें पहला आने वाली मंडली को जनपद स्तर पर शामिल किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बिल्हा ब्लाॅक से भजनामृत मानस मंडली सेवार, तखतपुर ब्लाॅक से तुलसी के संदेश मानस मंडली पड़रिया, मस्तुरी ब्लाॅक से सरस्वती मां मानस मंडली इटवा और कोटा ब्लाॅक से अंगना के तुलसी रामायण मंडली मानिकपुर चुरैली के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
मंडलियो को निधार्रित समयावधि में अपनी प्रस्तुति देनी होगी। प्रतियोगिता के आयोजन और परिणाम में पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए पांच निर्णायको की टीम बनाई गई है, जो मंडलियो की प्रस्तुति, भाषाशैली और वेशभूषा के आधार पर उनका मूल्यांकन करेगी।

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी ग्रामीणों और किसानों की समस्याएं: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने सीपत तहसील के ग्राम कौड़िया के ग्रामीणों द्वारा जमीन मुआवजा की मांग संबंधी आवेदन पर जांच करने के निर्देश एसडीएम मस्तूरी को दिए हैं। कौड़िया के ग्रामीणों ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 ए के लिए अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों एवं किसानों से मुलाकात कर इत्मीनान के साथ उनकी समस्याएं सुनी। गंभीर किस्म की कुछ समस्याओं को टीएल पंजी में दर्ज कर साप्ताहिक बैठक में जवाब देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज 140 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों को मौके पर ही राशनकार्ड बनाकर वितरित करवाया। जनदर्शन में पहुंची बूढ़ीखार निवासी श्रीमती कार्तिका केंवट ने आवासीय पटटा दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम मस्तूरी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। लिंगयाडीह निवासी श्रीमती मधु गोड़ ने कलेक्टर से मुलाकात कर विधवा पेंशन राशि दिलाने की अर्जी लगायी। नगर निगम  कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। निरतू के सरपंच श्री केदार पटेल ने गोठान में लगााए गए सौर उर्जा पैनल एवं केबल को सुधरवाने की गुहार लगायी। क्रेडा विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर प्रतिवेदित करेंगे। श्री दीपक पांडे ने अपने बच्चों के स्कूल की फीस मांफी के लिए कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी इस मामले को देंखेगे। ग्राम पंचायत बरद्वार के सरपंच श्री भास्कर प्रसाद साहू ने ग्राम पंचायत में चारागाह एवं अन्य भूमि पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने क मांग की। एसडीएम कोटा मामले का परीक्षण करेंगे। ग्राम पंचायत बहतराई के आश्रित ग्राम दबेना के ग्रामीणों ने गांव में पानी सहित अन्य समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की । इस प्रकरण का परीक्षण पीएचई के कार्यपालन अभियंता और सीईओं कोटा संयुक्त रूप से करेंगे।

बिलासपुर में 13 से 23 फरवरी तक राज्य स्तरीय सरस मेला : संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में 13 से 23 फरवरी तक राज्य स्तरीय सरस मेले का आयोजन किया जायेगा। शहर के व्यापार विहार में इसका आयोजन किया जाएगा। मेले में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों की स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जायेगा। हजारों की संख्या मंे स्व सहायता समूह की महिलाएं बिलासपुर में जुटेंगी। प्रतिदिन रात 7 से 9 बजे तक दो घण्टे का सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में दूसरे सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। अपर कलेक्टर श्री आ.ए.कुरूवंशी को मेला समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मेला स्थल निर्माण समिति के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस दुबे, अंतरराज्यीय समन्वय समिति, स्टाॅल आवंटन एवं हेल्प डेस्क के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अरूण खलकों, आवास एवं सत्कार व्यवस्था के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ललिता भगत, भोजन व्यवस्था के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ, यातायात समिति के प्रभारी आरटीओ श्री अमित बेक, विद्युत एवं माईक व्यवस्था के प्रभारी श्री निर्मल टोप्पो कार्यपालन अभियंता ईएण्ड एम, पेयजल एवं स्वच्छता समिति के प्रभारी कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री यू.के.राठिया, स्वास्स्थ समिति के प्रभारी डाॅ. सुभाष सिंह राज संयुक्त कलेक्टर एवं सीएमएचओ डाॅ अनिल श्रीवास्तव, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर डाॅ. सुभाष सिंह राज, डीईओ श्री कौशिक एवं सहायक आयुक्त श्री जायसवाल, प्रचार-प्रसार समिति के प्रभारी उप संचालक जनसम्पर्क श्री एमडी पटेल, वित्त समिति के प्रभारी श्री विकास सिंह ठाकुर जिला कोषालय अधिकारी, पंजीयन एवं बिक्री प्रतिवेदन समिति के प्रभारी श्री ओम पाण्डेय जिला परियोजना समन्वयक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन ने सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व का गंभीरता के साथ निर्वहन कर रिपोर्ट समन्वय समिति को देने के निर्देश दिए हैं।

मनरेगा से प्रतिदिन 1.25 लाख ग्रामीणों : कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने मनरेगा के अंतर्गत हर दिन लगभग सवा लाख ग्रामीणों को प्रतिदिन रोजगार मुहैया कराने को कहा है। फिलहाल जिले में लगभग 85 हजार मजदूर प्रतिदिन रोजगार में लगे हैं। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार आज साप्ताहिक टीएल की बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निर्माण एवं मरम्मत कार्य 30 अप्रैल के पूर्व हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले की तीन गोठानों में इस माह के अंत तक गोबर पेण्ट का निर्माण शुरू होने वाला है। इसी पेण्ट से सरकारी भवनों एवं स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्रों की पुताई रंगाई का कार्य किया जायेगा। उन्होंने सभी निर्माण एजेन्सियों से जरूरत का आकलन कर मांगपत्र प्रस्तुत करने को कहा है। श्री सौरभ कुमार ने कहा कि गोठानों में निर्मित रीपा की तरह अन्य सामान्य क्षेत्रों में भी रीपा विकसित किये जाएंगे। नये उद्यमियों को इसमें उद्योग खोलने का मौका दिया जायेगा। प्रथम चरण में सामान्य क्षेत्र में दो रीपा विकसित किए जाएंगे। उद्योंग विभाग द्वारा वे तमाम सुविधाएं दिए जाएंगे जो कि सीएसआईडीसी द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र में दिए जाते हैं। उन्होंने उद्योग विभाग को जनपद पंचायतों के सीईओ के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा है। कोटा विकासखण्ड के अलावा जिले की अन्य ब्लाकों में भी वन अधिकार के पट्टे दिए जा सकते हैं। राजस्व, वन एवं आदिम जाति कल्याण विभाग इन ब्लाॅकों के हितग्राहियों पर भी ध्यान दें। कलेक्टर ने नगरीय इलाकों में भवनों के नियमितीकरण की वर्तमान प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए बढ़ाने के निर्देश दिए। राजीव युवा मितान क्लबों की गतिविधियां बढ़ाने के साथ ही शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये। उन्होंने धन्वंतरी सस्ती दवाई दुकान योजना खोलने के लिए मिल रहे आवेदनों का परीक्षण कर उन्हें नियमानुसार अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन, डीएफओ कुमार निशांत, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भूपेश सरकार की विश्वास, विकास,और सुरक्षा की नीति का असर प्रदेश नक्सलवाद से मुक्ति की ओर
Next post भूपेश सरकार ने धान खरीदी में नया रिकॉर्ड बनाया : कांग्रेस
error: Content is protected !!