November 24, 2024

सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर. थाना सिरगिटटी पुलिस को मिली सफलता।थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा चोरी पर की गई वैधानिक कार्यवाही।आरोपियों द्वारा फैक्ट्रीयों मे रखे लोहे के सामानो का रेकी कर किया जाता था चोरी।चोरी मे मोटर सायकल स्कूटी क्रमांक सीजी10बीजे 3153 एवं पल्सर क्रमांक सीजी10एएक्स 8896 का किया जाता था उपयोग।आरोपी के कब्जे से लोहे का चैनल एंगल, लोहे का प्लेट, लोहे का राड वजन 700 किग्रा. कीमती 14,000 रूपये तथा 02 मोटर सायकल (स्कुटी व पल्सर) कीमती 80,000 रूपये जुमला कीमती 94,000 रूपये किया गया जप्त। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.07.2022 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली की राहुल यादव नामक ब्यक्ति लोको खोली के खण्डर मकान में चोरी के लोहे को छिपा कर रखा है जिसे बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा हैै कि सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर उक्त ब्यक्ति को सिंधी दुकान के बाजू में घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत मे लेकर गवाहों के समक्ष नाम व पता पूछने पर अपना नाम राहुल यादव उर्फ छोटू पिता राजू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी- गजरा चैक लोको काॅलोनी सिरगिट्टी, हाल मुकाम कंचन विहार सिरगिट्टी, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) जो अपने साथी सोमदत्त मरावी उर्फ सोनू, संदीप पाण्डेय उर्फ चिंगरी, दीक्षित प्रसाद उर्फ रवि, राकेश सोनार उर्फ उड़िया, गरीब दास कहार उर्फ गोलू, तरूण सिंह उर्फ छोटू के साथ मिलकर एक राय होकर सिरगिट्टी क्षेत्र में पल्सर, एक्टिवा, सीडी डिलक्स और साइन मोटर सायकल में घुम-घुम कर लोहे कबाड़ की चोरी करना स्वीकार किया। ंसंदेही राहुल यादव के बताये स्थान से विधि से संघर्षरत बालक तथा राकेश सोनार उर्फ उड़िया को हिरासत में लेकर थाना लाकर पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथन लेख लिया गया जो सभी ने मेमोरण्डम कथन में बताया कि सोमदत्त मरावी उर्फ सोनू पिता बुधराम मरावी, तरूण सिंह, गोलू उर्फ गरीब दास, संदीप पाण्डेय उर्फ चिंगरी के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी के सामान को लोको काॅलोनी स्थित रेलवे के खंडर मकान में रखना स्वीकार किये। राहुल यादव उर्फ छोटू को लेकर साथी दारान गोलू उर्फ गरीब दास के सकुनत लालखदान तोरवा तथा तरूण सिंह के सकुनत मोपका थाना सरकण्डा को हिरासत में लेकर थाना लाये जिसका पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने उक्त साथी दारान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किये। सोमदत्त मरावी उर्फ सोनू तथा संदीप पांडेय उर्फ चिंगरी के सकुनत पर गये जो सकुनत पर नहीं मिले, फरार हो गये हैं। आरोपीगण के निशानदेही लोको खोली गजरा चैक स्थित रेलवे के खंडर मकान में रखे लोहे का चैनल एंगल, लोहे प्लेट, लोहे का राड को बरामद कराये तथा घटना में इस्तेमाल किये एक्टिवा को राहुल यादव एवं पल्सर को तरूण सिंह से बरामद किया गया। आरोपियों को पृथक-पृथक धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर बरामद सम्पत्ति का वैध खरीदी रशीद पेश करने का मौका दिया गया जो सभी ने कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया। आरोपियों के कब्जे से लोहे का चैनल एंगल, लोहे का प्लेट, लोहे का राड वजन 700 किग्रा. तथा 02 मोटर सायकल (स्कुटी व पल्सर) जप्त कर आरोपीगण तथा विधि से संघर्षरत बालक के विरूध्द धारा 41(1-4) जा.फौ./379,34 भादवि का अपराध घटित होना पाए जाने से आरोपीगणों को माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर दिनांक 01.08.2022 को पेश किया गया है।  प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, अशोक कोरम व संजय यादव की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रवेश संबंधित तीन मांगों को लेकर छात्र संघ ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
Next post द बॉडी शॉप ने नई स्किनकेयर रेंज लॉन्च की
error: Content is protected !!