सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर. विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दशरथ सिंह पिता स्वर्गीय जगदीश सिंह निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 30 /12/ 2021 को रात्रि के समय प्रार्थी का बेटा बबलू सिंह उर्फ नीलोत्पल सिंह घर आकर प्रार्थी को बताया कि शिव प्रकाश उर्फ दीपू मिश्रा उसके साथ गाली गुफ्तार कर मारपीट किया हैl मारपीट की घटना के अगले दिन तक आहत की स्थिति सामान्य थी पर एक दिन बाद से उसकी तबियत बिगड़ने लगी। बेहतर इलाज के लिए प्रार्थी के बेटे बबलू सिंह को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर में इलाज दौरान आहत बबलू उर्फ निलोत्पल सिंह की दिनांक 15 /01/ 2022 को मृत्यु होने पर थाना सिरगिट्टी में मर्ग क्रमांक 04/ 2022 धारा 174जा. फौ. दर्ज किया गया मर्ग जांच पर पाया गया कि प्रकरण के आरोपी दीपू मिश्रा द्वारा आहत नीलोत्पल सिंह के सर पर डंडा मारने से आयी चोट लगने से की मृत्यु इलाज दौरान होना पाए जाने से उक्त प्रकरण में धारा 302 भादवी जोड़ी गई lमामले की गंभीरता को तत्काल वरिष्ट पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को अवगत कराया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी के मेरठ उत्तरप्रदेश भागने के प्रयास में बस स्टैंड तिफरा से हिरासत में लिया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जावेगाl उक्त करवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह राजपूत आरक्षक प्रशांत राठोर , जलेश्वर सिंह राजपूत की अहम भूमिका रही।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!