सिरगिट्टी पुलिस को नकबजनी के दो प्रकरण के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

बिलासपुर. थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा नकबजनी के अज्ञात आरोपियों का पतासाजी कर किया गया गिरफ्तार।, आरोपी के कब्जे से चोरी हुए वेल्डिंग मशीन, वेल्डिंग केबल, कटिंग सेट  जुमला 60000 एवं पान मसाले का सामान जुमला 600 को किया गया जप्त।सिरगिट्टी पुलिस द्वारा आगे भी रहेगी कार्यवाही जारी। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजकुमार यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 39 वर्ष निवासी लिमतरी द्वारा दिनांक 26.09. 21 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया lकि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कयाश ग्रुप आफ इंडस्ट्री कंपनी सिरगिट्टी से वेल्डिंग मशीन, वेल्डिंग केबल, कटिंग सेट, पाइप कटर, पावर केबल कीमती करीबन 60000 चोरी कर ले गया l जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर लगातार पतासाजी किया गयाl पतासाजी दौरान संदेही रवि शंकर कौशिक पिता चेतराम कौशिक उम्र 23 वर्ष निवासी नयापारा परसदा थाना सिटी कोतवाली पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार कियाl आरोपी के कब्जे से चोरी हुए वेल्डिंग मशीन, वेल्डिंग कटिंग सेट,पावर केबल जप्त किया गया एवं  अपराध क्रमांक 544/ 21 की विवेचना कारवाही दौरान संदेही दो अपचारी बालको से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए अपचारी बालकों के कब्जे से पान मसाले का समान जुमला कुल 600 जप्त किया गया है  l   एक आरोपी एवं दो अपचारी बालकों के विरुद्ध अपराध धारा 457,380 भादवि का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी एवं अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर दिनांक 03.10.2021 को  न्यायिक रिमांड पर न्यायिक मजिस्ट्रेट  एवं किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर भेजा गया भेजा गया।   प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया, महिला प्रधान आरक्षक 275 रीना प्रधान बंजारे, आरक्षक बुधराम कुम्हार, धनराज कुंभकर, रंजीत खलखो, सुरेंद्र कौशिक की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!