Smart TV पर मिल रहा है 87 फीसदी तक Discount, जल्द खरीदने में ही है फायदा


नई दिल्ली. ई-कॉमर्स की तरह का कई स्टोर्स भी ग्राहकों को टीवी खरीदने के लिए ऑफर दिए जाते हैं. ऐसे में ऑफलाइन स्टोर्स चेन भी अब इस तरह के ऑफर ग्राहकों के लिए निकालने लगे हैं. विजय सेल्स (Vijay Sales) के देश भर में कई सारे रिटेल स्टोर्स हैं, जहां पर ग्राहकों को स्मार्ट टीवी की फुल रेंज पर 87 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Sharp 8T-C70AX1X 70(177 cm) 8K Ultra HD Smart TV
इसकी MRP 14,99,990 रुपये है. इसे 87 फीसदी ऑफ के साथ 1,90,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ एक कूपन भी दिया जा रहा है जिसका इस्तेमाल करने से 10,000 रुपये का एक्सचेंज अमाउंट दिया जाएगा. इसके लिए यूजर्स को BB10000 कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही इस टीवी को EMI पर भी खरीदा जा सकेगा. इसका स्क्रीन साइज 70 इंच है. साथ ही इसका रेजोल्यूशन 7680 x 4320 है. इसमें 6 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. इसके साथ 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी दी जा रही है. यह अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी है.

LG 55NANO80TNA 55 (139.7cm) 4K NanoCell TV
इसकी MRP 1,39,990 रुपये है. इस पर स्टोर 43 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 79,990 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा कंपनी एक कूपन के जरिए 10 हजार रुपये एक्सचेंज अमाउंट पर दे रही है. अगर टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसका स्क्रीन साइज 55 इंच है. इसमें 2 एचडीएमआई और 1 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. इसके साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है जिसमें 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी है और दूसरे वर्ष पैनल की वारंटी दी जी रही है.

VISE VS32HSA4C 32 (80 cm) HD Ready Smart LED TV
32 इंच साइज के इस टीवी का रेजोल्यूशन 1366 x 768 है. इसमें 2 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. इसके साथ 2 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी दी जा रही है. यह एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी है. इसकी MRP 26,000 रुपये है. इसे 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ 15,500 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Amstrad AM39HS4C 39 (98 cm) HD Ready Smart LED TV

39 इंच के इस टीवी का रेजोल्यूशन 1366 x 768 है. इसमें 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. इसके साथ 2 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी दी जा रही है. यह एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी है. इसकी MRP 42,990 रुपये है. इसे 50 फीसदी ऑफ के साथ 21,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Haier LE50K6600HQGA 50(127 cm) Ultra HD Smart LED TV
इस अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी की MRP 61,990 रुपये है. इसे 35 फीसदी ऑफ के साथ 40,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका स्क्रीन साइज 50 इंच है. साथ ही इसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है. इसमें 4 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. इसके साथ 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी दी जा रही है.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!