June 26, 2024

लॉन्च हुआ कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला Smartphone, बड़ी स्क्रीन के साथ होगा पॉवरफुल कैमरा

नई दिल्ली. TCL ने दक्षिण अमेरिकी, अफ्रीकी बाजारों में TCL 20Y स्मार्टफोन चोरी-छिपे लॉन्च कर दिया है. फोन के प्रमुख आकर्षण ट्रिपल कैमरा, मीडियाटेक SoC और 4,000mAh की बैटरी है. इस फोन की कीमत काफी कम है, लेकिन फीचर्स बहुत सारे हैं. इस फोन में वो सबकुछ है, जो यूजर्स को जरूरत है. कंपनी ने बिना शोर शराबे के फोन को लॉन्च किया है. उम्मीद की जा रही है कि यह फोन मार्केट में धमाल मचा देगा. आइए जानते हैं TCL 20Y स्मार्टफोन की कीमत और धमाकेदार फीचर्स…

TCL 20Y की कीमत

TCL 20Y एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 132 डॉलर (करीब 10 हजार रुपये) है. यह दो रंगों ब्लैक और ब्लू में आता है. स्मार्टफोन में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.52-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ मोटा फॉर्म फैक्टर है.

TCL 20Y का कैमरा

फोन के पीछे तीन कैमरे हैं. 48MP मुख्य सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है. कैमरा सेटअप को लंबवत रखा गया है और इसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी है. अपफ्रंट में इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में सेल्फी कैमरे के ऊपर ईयरपीस भी है.

TCL 20Y के स्पेसिफिकेशन्स

यह MediaTek Helio A25 SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने तिरिक्त स्टोरेज के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी पेश किया है. फोन में 4000mAH की बैटरी है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है और इसके ऊपर टीसीएल की कस्टम स्किन है. सुरक्षा के लिए, इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

कंपनी ने हाल ही में ब्राजील में लॉन्च किया TCL L10 Pro

TCL ने हाल ही में ब्राजील में TCL L10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह 6.22 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और 5MP का सेल्फी कैमरा सेटअप है. यह Unisoc SC9863A SoC द्वारा संचालित है और इसमें 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 7 दिन की बैटरी और वाटरप्रूफ डिजाइन वाली ये नई Smartwatch हुई लॉन्च, कीमत 3 हजार से कम
Next post इन तरीकों से पाएं धन की देवी लक्ष्‍मी का आशीर्वाद, बरसेगा पैसा
error: Content is protected !!