राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने साधा निशाना, कहा- जो यूपी छोड़कर चला गया, उससे क्या उम्मीद

लखनऊ. यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेठी पहुंचे. वहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित कर जनता से चुनाव में बीजेपी को वोट देने की अपील की.

‘पूरे यूपी में बह रही बीजेपी की हवा’

पीएम मोदी के साथ जनसभा के मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ज़ी न्यूज के साथ खास बात की. उन्होंने कहा कि केवल अमेठी की बात नही है बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हवा बह रही है.

‘जो अमेठी छोड़कर चला गया, वह यूपी का सगा नहीं’

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा, ‘राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीजेपी के लिए ही नही बल्कि कांग्रेस के लिए भी चुनौती है. जो घर छोड़ कर चला जाए, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. जो वायनाड जाकर अमेठी की जनता को गाली देता है, वह यूपी का सगा नहीं हो सकता.’

‘अखिलेश यादव अपने परिवार से लड़ रहे’

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा, ‘अखिलेश से कोई चुनौती नही है. वो अपने परिवार से ही लड़ रहे है. वे 350 सीटों को लेकर सपने देख रहे हैं लेकिन वे ख्वाब पूरे होने वाले नहीं हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि यूपी में उनकी सरकार बन रही है.’

‘यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सर्वोपरि’

यूक्रेन में फसे भारतीयों के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले को विदेश मंत्रालय देख रहा है. पीएम मोदी की सरकार एक-एक भारतीयों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!