February 16, 2022
जिला पंचायत सामान्य सभा में लापरवाह अधिकारियों पर बरसी स्मृति त्रिलोक श्रीवास
बिलासपुर. जिला पंचायत बिलासपुर में सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य लापरवाह अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकालते रहे, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बेलतरा बिलासपुर श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास ने भी निर्माण कार्यों एवं खराब सड़कों के मरम्मत नए सड़क निर्माण एवं हैंडपंप खनन आदि कार्यों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की, श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास पूरे बैठक में लापरवाह अधिकारियों की जमकर क्लास ली,पीएचई विभाग के अधिकारियों ने बेलतरा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में 1 माह के अंदर हैंडपंप खनन कराने की बात कही है, वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी कोनी राम तला मार्ग कोनी सेंदरी मार्ग आदि जो सड़क मरम्मत होने हैं,उन्हें अति शीघ्र मरम्मत कराने की बात कही है, आज स्मृति त्रिलोक श्रीवास के तीखे तेवर देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए थे.