February 16, 2025

दयाबेन पहुंची सोसायटी, खुशी से झूमे गोकुलधामवाले

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वो घड़ी आ ही गई जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. दयाबेन की शो में वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे और अब वो घड़ी मानो आ ही गई समझो. दयाबेन (Dayaben) को लेकर सोसयाटी में सुंदरलाल पहुंच गए हैं और इसी खुशी में पूरे गोकुलधामवासी झूम रहे हैं लेकिन जेठालाल हैं कि उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं.

जल्द ही सबके सामने होंगी दयाबेन

दयाबेन की गोकुलधाम में एंट्री हो चुकी है. अहमदाबाद से सुंदरलाल दयाबेन को लेकर मुंबई आ चुके हैं. वो कार में बैठी हैं और सुंदरलाल ये खुशखबरी सभी को दे रहे हैं. वहीं जेठालाल हैं कि पूरी तरह बेसब्र हैं वो जल्द से जल्द दयाबेन से मिलना चाहते हैं और उन्हें देखना चाहते हैं. गोकुलधामवासी भी आरती की थाली लेकर पूरी तरह तैयार हैं ताकि वो दयाबेन का भव्य स्वागत कर सकें.

लेकिन ये क्या….सुंदरलाल भला उन्हें क्यों रोक हा है. आखिर क्या माजरा है. कहीं ये सुंदरलाल की कोई चाल तो नहीं. कहीं सुंदरलाल हर बार की तरह इस बार भी कोई गड़बड़ तो नहीं कर रहा? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले एपिसोड में खुद सुंदरलाल ही कह रहे थे कि वो दयाबेन को मुंबई लेकर नहीं जा सकते. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सुंदरलाल कोई बड़ी गड़बड़ कर सकते हैं. हो सकता है कार में दयाबेन की जगह कोई और हो जिसे सुंदरलाल दयाबेन बनाकर लाए हों.

दयाबेन की वापसी अभी नहीं है मुमकिन

हाल ही में जब ये खबर आई कि शो में दयाबेन का किरदार फिर से नजर आने वाला है तो फैंस खुशी से झूम उठे थे लेकिन जल्द ही उनकी उम्मीदों पर पानी बिखर गया. क्योंकि हाल ही में दिशा वकानी ने बेटे को जन्म दिया है और फिलहाल उनकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 13 साल बड़ी अमृता को देख होश खो बैठे थे Saif Ali Khan, 10 साल छोटी करीना के लिए मचल उठा था दिल
Next post सरकारी नौकरी में निकलेगी छप्पर फाड़ के भर्तियां, पीएम ने दिया निर्देश
error: Content is protected !!