November 24, 2024

3 दिन बाद है सूर्य ग्रहण, अभी से जान लें इससे जुड़ी सारी जरूरी बातें

नई दिल्‍ली. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने में अब बस 3 दिन बाकी हैं. इसके बाद अगले ग्रहण के लिए साल 2022 का इंतजार करना होगा. साल 2021 में 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण हैं. जिनमें से 3 ग्रहण लग चुके हैं. 4 दिसंबर को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण है. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लिहाजा इसका सूतक काल मान्‍य नहीं होगा लेकिन इसका असर सभी राशियों के जातकों और देश-दुनिया पर पड़ेगा.

ग्रहण का समय

4 दिसंबर 2021, शनिवार को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण सुबह 10:59 बजे शुरू होगा और दोपहर 03:07 बजे खत्‍म होगा. सूर्य ग्रहण 4 घंटे 8 मिनट लंबा होगा लेकिन इसका परमग्रास समय करीब 2 मिनट का ही रहेगा. यह ग्रहण अन्टार्कटिका, दक्षिण महासागर और अफ्रीकी महाद्वीप के कई देशों में दिखेगा. इसके अलावा यह ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी नजर आएगा.

इन राशियों पर होगा अशुभ असर 

यह ग्रहण वृश्चिक राशि में लग रहा है. लिहाजा इस राशि के जातकों को इस दौरान बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए. इसके अलावा मेष, कर्क, तुला और धनु राशि के जातकों के लिए भी यह ग्रहण अशुभ फल देने वाला साबित हो सकता है. इन जातकों को तनाव, धन हानि, मान हानि या बीमारी-चोट का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर होगा कि इस दौरान सावधान रहें.

ग्रहण में पालन करना चाहिए ये नियम 

ग्रहण को लेकर सनातन धर्म में कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं. इनके मुताबिक ग्रहण के दौरान कुछ खाना-पीना नहीं चाहिए. पके हुए भोजन और पानी में तुलसी के पत्‍ते डाल देना चाहिए ताकि वह ग्रहण के दौरान की नकारात्‍मकता से बचा रहे. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को तो ग्रहण के दौरान बहुत सावधान रहना चाहिए. उन्‍हें ग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए. इस दौरान मंदिर और पूजा घर के पट बंद रखना चाहिए. ग्रहण के अशुभ असर से बचने के लिए ग्रहण के बाद स्‍नान-दान करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धमाल मचाने आ रहा Reliance Jio का Smart TV, कम कीमत में बड़ी स्क्रीन और कई OTT Apps का मजा, जानिए
Next post धनवान बनाती हैं हथेली की ये रेखाएं, ऐसे लगाएं पता
error: Content is protected !!