November 24, 2024

जल्द होंगे बिलासपुरवासीयों के सपने पूरे

बिलासपुर. बिलासपुर वासियों के सपने जल्द ही पूरे होने जा रहे हैं, बिलासपुर अरपा नदी में निर्माणाधीन शिव घाट बैराज एवं पचरी घाट बैराज के संदर्भ में विधानसभा मानसून सत्र के दौरान नगर विधायक शैलेष पांडेय ने जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे से प्रश्न किया है, उन्होंने पूछा कि बिलासपुर अरपा नदी में निर्माणाधीन शिव घाट बैराज और पचरी घाट बैराज की अद्यतन स्थिति क्या है, निर्माण कार्य कब तक पूर्ण हो जाएगा।
जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब देते हुए बताया कि बिलासपुर अरपा नदी में निर्माणाधीन शिव घाट बैराज का निर्माण लगभग 62 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। बैराज में 24 नग मैकेनिकल गेट लगाने एवं आवागमन हेतु ब्रिज निर्माण का कार्य शेष है, इसी प्रकार पचरीघाट बैराज का निर्माण लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। बैराज में 20 नग मैकेनिकल गेट लगाने एवं आवागमन हेतु ब्रिज निर्माण कार्य शेष है। निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा एवं जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि बिलासपुर की जीवन दायिनी नदी अरपा में चल रहे बैराज निर्माण बनने के बाद बिलासपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में जलसंकट खत्म हो जाएगा बिलासपुर में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अरपा के दो बैराज स्वीकृत किये गए है। बिलासपुर के अरपा नदी में दोनों बैराज शिव घाट और पचरी घाट निर्माणाधीन है। जिससे बिलासपुर की अरपा 12 महीने पानी से भरी रहेगी और बिलासपुर का जल स्तर भी अच्छा बना रहेगा जिससे जनता को विशेष रूप से गर्मी में कोई दिक्कत नही आएगी।
शासन द्वारा 100 करोड़ की लागत से दो बैराज बनाए जा रहे हैं, शिव घाट बैराज में 24 गेट बनाये जा रहे हैं बैराज की लंबाई 334 मीटर, ऊंचाई 3.5 मीटर एवं चौड़ाई 7.5 मीटर है वहीं दूसरी ओर पचरीघाट में 20 गेट निर्माणाधीन है लंबाई 278 मीटर, चौड़ाई 7.5 मीटर है।
नगर विधायक शैलेष पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा अरपा में दो बैराज बनाए जाने की स्वीकृति उपरांत निर्माण चल रहा है, इसमें से एक शिवघाट और दूसरा पचरीघाट में बैराज निर्माण का कार्य चल रहा है, बैराज का कई बार निरिक्षण कर अधिकारियों को तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, अरपा में पानी साल भर रोका जा सकेगा और बिलासपुर शहर के साथ अंचल के लोगों को पानी उपलब्ध हो सकेगा।
अरपा नदी सौंदर्यीकरण एवं बैराज को लेकर बिलासपुर की जनता की मांग पूरी हो गई है, 15 सालों से बिलासपुर की जनता पानी के लिए तरस रही थी, अरपा नदी का जलस्तर तेजी से नीचे गिर गया है और इस अरपा नदी को संरक्षित संवर्धित और इसके सौंदर्यीकरण के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया था।
15 सालों से भाजपा की सरकार ने बिलासपुर के लोगों को ठगा है, और अरपा लगातार सूखती जा रही थी, लेकिन कांग्रेस ने एनीकट और बैराज निर्माण को अपने घोषणा पत्र में प्राथमिकता से रखा था। सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने मेरी मांग पर विधानसभा में दो बड़े बैराज निर्माण की घोषणा की थी। शिव घाट और पचरीघाट पर दो बड़े बैराज निर्माण किए जा रहे हैं, जिससे अरपा के पानी को रोका जा सकेगा और आज की सूखी अरपा में अब 12 महीने पानी रहेगा जिससे बिलासपुर शहर के लोगों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : भूमि आबंटन के लिये छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद कलेक्टर से की भेंट
Next post जनमत के खिलाफ अग्निवीर भर्ती शुरू करना देश विरोधी कदम
error: Content is protected !!