May 2, 2024

निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान ने कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के समर्थन में नाम वापस लिया

बिलासपुर.  मैं मोहम्मद जावेद खान कोटा विधानसभा क्रमांक 25 से कोटा विधानसभा के स्थानीय मुद्दों को लेकर कोटा विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था। स्थानीय मुद्दों में कोटा नगर सहित पूरे कोटा विधानसभा के वनांचल क्षेत्र में प्रमुख रूप से बुनियादी सुविधाओं में शामिल शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, साफ पानी, बचे हुए एक्सप्रेस पेसेंजर, सुपर फास्ट ट्रेनों के करगीरोड स्टेशन सहित बेलगहना, सल्का, टेगनमाड़ा, खोंगसरा, खोडरी, घुटकू रेल्वे स्टेशनों में टहराव के अलावा नगर संघर्ष समिति में शामिल 8 आंदोलनकारी युवाओं के जल्द से जल्द सुनवाई, निःशर्त रिहाई के साथ-साथ कोटा प्रेस क्लब के लिए भवन आबंटित करने के अलावा कोटा प्रेस क्लब के समस्त पत्रकारों के लिए आवासीय परिसर के लिए भूमि आबंटित करने एवं अल्प संख्यक से संबंधित शासकीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हेतु समर्थन देने की सहमति कोटा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव जी ने अपनी सहमति प्रदान की है।
उपरोक्त सभी मुद्दों को लेकर मैं चुनाव मैदान में था, कांग्रेस प्रत्याशी से बातचीत में उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि मैं इन सभी मुद्दों को अपना समर्थन प्रदान करता हूं। कांग्रेस प्रत्याशी के सहमति के बाद मैंने कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के समर्थन में नाम वापस ले रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्रिकेटर सुनील गावस्कर के करकमलों से डी के सोनी अधिवक्ता को मिला अवार्ड
Next post मुद्दा विहिन भाजपा ईडी व सीबीआई के भरोसे चुनाव मैदान में- जयराम
error: Content is protected !!