September 21, 2024

मुद्दा विहिन भाजपा ईडी व सीबीआई के भरोसे चुनाव मैदान में- जयराम

 

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. मोदी सरकार द्वारा ठीक चुनाव के समय ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जाता है जिसकी शिकायत की भी जा चुकी है। कांग्रेस शासित राज्यों के विकास में केन्द्र सरकार के द्वारा भेदभाव किया जाता है, मुख्यमंत्री के आवेदन और मांग पत्रों को दरकिनार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा मुद्दा विहिन हो गई है। हमारे द्वारा जो गारंटी कार्ड प्रस्तुत किए गए हैं, उसके जवाब में भाजपा ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। उक्त बातें राज्य सभा सांसद व अखिल भारतीय संचार कमेटी के अध्यक्ष जयराम रमेश ने कही। वे आज बिलासपुर दौरे पर थे। उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में कभी भेदभाव नहीं किया गया । शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री रमेश ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट, नगरनार प्लांट को पीएम नरेन्द्र मोदी अपने दोस्तों के हाथों में बेचना चाहते हैं। भारतजोड़ो यात्रा, हिमांचल व कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद देश में माहौल बदला हुआ है। छ.ग. सरकार ने चुनाव के पूर्व ही धान खरीदी योजना को लागू किया है जिससे भाजपा मुद्दा विहिन हो गई है। छत्तीसगढ़ में सारे कांग्रेसी एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। जातिगत जनगणना कर कांग्रेस की सरकार अलग अलग वर्गों को आरक्षण का लाभ देने के लिए काम कर रही है। 20 क्विंटल धान खरीदी, किसानों का कर्जा मांफ और गैस सिलेंडर में 500 रु सब्सिडी सहित कांग्रेस ने 17 गारंटी कार्ड खोले हैं। जिसके जवाब अभी तक भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान ने कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के समर्थन में नाम वापस लिया
Next post डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने सूर्यवंशी समाज के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस
error: Content is protected !!