दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला संगठन (सेक्रो) बिलासपुर मंडल ने  सैनिटरी नेपकीन का किया वितरण 

बिलासपुर.  सेक्रो, बिलासपुर मंडल द्वारा महिला सशक्तीकरण तथा महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता हेतु समय-समय पर विशेष अभियान चलाये जाते हैं । इसी कड़ी में आज दयालबंद के वार्ड क्रमांक 40 के झुग्गी-बस्तियों में रह रहे गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय तथा पदाधिकारियों द्वारा सैनिटरी नेपकिन का वितरण किया गया । वितरित सैनिटरी नेपकिन पर्यावरण अनुकूलन है तथा इसको सेक्रो द्वारा संचालित दस्तक संस्थान से मंगाया गया है । इस दौरान मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय द्वारा उपस्थित महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान रखी जाने वाली आंतरिक साफ-सफाई के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई।इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी राज, श्रीमती मीरा यादव श्रीमती साक्षी तोमर, श्रीमती संध्या रंगाराव भी उपस्थित थी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!