छठ महापर्व के अवसर पर सिम्स चिकित्सालय की विशेष चिकित्सा व्यवस्था

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर द्वारा आगामी छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं आकस्मिक चिकित्सा सहायता हेतु विशेष चिकित्सा दल का गठन किया गया है।

संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक सिम्स चिकित्सालय, बिलासपुर द्वारा जारी आदेशानुसार, छठपूजा समिति, पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच, सीपत रोड, मोपका, बिलासपुर के अनुरोध पर छठघाट बिलासपुर में चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी निम्नानुसार निर्धारित की गई .

दिनांक 27 अक्टूबर 2025 (समय: अपरान्ह 3:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक)

डॉ. भानु सिंह शाक्य, रेज़िडेंट, सर्जरी विभाग

श्रीमती उर्मिला भगत, स्टाफ नर्स

श्री महेन्द्र कतिया, स्ट्रेचर बियरर

श्री मुकेश, वाहन चालक

दिनांक 28 अक्टूबर 2025 (समय: प्रातः 3:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक)

डॉ. अनूप कुमार, रेज़िडेंट, मेडिसिन विभाग

श्रीमती इन्दु स्वाती मिन्ज, स्टाफ नर्स

श्रीमती सुनीता कुमार, स्वीपर

श्री इंद्रजीत, वाहन चालक

सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्दिष्ट समय पर छठघाट स्थल पर उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सुविधा एवं आपातकालीन सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है।
साथ ही, सिम्स चिकित्सालय की आपातकालीन चिकित्सा, मेडिसिन स्टोर एवं वाहन शाखा को आवश्यक सहयोग एवं समन्वय के निर्देश दिए गए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!