May 6, 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 08501/ 08502 विशाखापट्नम-जबलपुर-विशाखापट्नम के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। दिनांक 10 जून 2022 (शुक्रवार) को गाड़ी संख्या 08501 विशाखापट्नम-जबलपुर परीक्षा स्पेशल विशाखापट्नम से 10.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे विजयनगरम, 12.45 बजे श्रीकाकुलम रोड़, 13.47 बजे पलासा, 14.45 बजे ब्रह्मापुर, 16.45 बजे खुर्दारोड, 17.15 बजे भुवनेश्वर, 17.50 बजे नरज मारथापुर , 18.42 बजे ढेंकानल, 19.35 बजे ताल्चर रोड़, 20.02 बजे अंगुल, 21.25 बजे रैराखोल, 22.45 बजे सम्बलपुर दूसरे दिन 00.10 बजे झारसुगुड़ा रोड़, 03.15 बजे बिलासपुर, 05.50 बजे अनूपपुर, 09.05 बजे कटनी साउथ होते हुये शनिवार को 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08502 जबलपुर-विशाखापट्नम परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को 13.35 बजे रवाना होकर 15.00 बजे कटनी साउथ, 18.25 बजे अनूपपुर, 21.50 बजे बिलासपुर, दूसरे दिन 01.20 बजे झारसुगुड़ा रोड़, 02.15 बजे सम्बलपुर, 03.42 बजे रैराखोल, 05.12 बजे अंगुल, 05.22 बजे ताल्चर रोड़, 06.07 बजे ढेंकानल, 06.55 बजे नरज मारथापुर, 07.30 बजे भुवनेश्वर, 08.00 बजे खुर्दारोड, 10.05 बजे ब्रह्मापुर, 11.07 बजे पलासा, 12.07 बजे श्रीकाकुलम रोड़, 13.05 बजे विजयनगरम होते हुये  रविवार को 14.00 विशाखापट्नम बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 12 स्लीपर, 01 एसी-3 और 01 एसी-2  कोच सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पशु चिकित्सा विभाग में अफसरशाही चरम में पहुच गयी है : सुनील यादव
Next post हजरत सैय्यद मुसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह रतनपुर का सालाना उर्स 11 जून को
error: Content is protected !!