Sperm Donor पिता ने 10 साल में 500 बार बेचा स्पर्म, अब सौतेले भाई-बहनों के साथ हो रही है ये दिक्कत
वॉशिंगटन. अमेरिका के Oregon प्रांत में रहने वाले 24 वर्षीय Zave Fors के लिए, एक डेटिंग ऐप किसी बुरे सपने से कम नहीं है क्योंकि यहां पर उसे अक्सर उसे अपने खोए हुए भाई-बहन मिलते रहते हैं. वह अब डेटिंग ऐप से इतना उकता गया है कि वह उसकी तरफ देखना भी नहीं चाहता.
8 भाई-बहनों ढूंढने में कामयाब रहा Zave Fors
Zave Fors इस सारी स्थिति का जिम्मेदार अपने ‘सीरियल स्पर्म डोनर’ पिता को मानता है. रिपोर्टों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में Zave Fors अपने आठ भाई-बहनों को ढूंढने में कामयाब रहा है. इसके बावजूद वह नहीं जानता है कि वास्तव में उसके कितने भाई-बहन और हो सकते हैं. उसे डर है कि कहीं वह अनजाने में डेटिंग करते हुए किसी एक के साथ सो न जाए.
डेटिंग ऐप खोलते ही मिलते हैं सौतेले भाई-बहन
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक Zave Fors ने कहा, ‘न जाने कितने भाई-बहनों ने मेरी डेटिंग लाइफ को नुकसान पहुंचाया है. जब मैं टिंडर (Tinder) पर स्वाइप करता हूं तो मुझे वास्तव में यह नहीं पता होता कि मुझसे संबंधित कौन है या नहीं. मैं डेटिंग ऐप पर मिले पार्टनर का जेनेटिक टेस्ट नहीं करवा सकता, इसलिए मेरे लिए यह शत-प्रतिशत निश्चित करना मुश्किल होता है कि हम एक-दूसरे से जुड़े नहीं हैं.’
हर वक्त आशंका की स्थिति में रहते हैं Zave Fors
Zave Fors ने कहा, ‘ कई लोग कहते हैं कि ऐसे मामलों में अचानक मिलने की संभावना बेहद कम होती है. लेकिन सच्चाई ये है कि मैं अनजाने में अपने सौतेले भाई के साथ स्कूल में गया था. वह स्कूल में मुझसे 2 साल आगे था. इसलिए भले ही लोग कहते हैं कि अचानक मिलने की संभावना बहुत कम होती है. फिर भी उन्हें हर वक्त आशंका की स्थिति में रहना पड़ता है.’ Zave Fors ने कहा कि मेरे अन्य भाई-बहनों के भी ऐसे ही अनुभव थे. उनमें से दो तो एक-दूसरे ब्लॉकों में रहते थे.
पिता ने 500 से ज्यादा बार बेचा अपना स्पर्म
बचपन में जब Zave Fors को पता चला कि उसके जैविक पिता (Biological Father) कोई और हैं तो वे उनकी तलाश में जुट गए. साथ ही अपने बाकी जैविक भाई-बहनों को भी ढूंढने का फैसला कर लिया. आखिरकार Zave Fors को सफलता मिल ही गई. उसने Ancestry.com के जरिए पता लगा लिया कि उनके जैविक पिता ने 10 साल की अवधि में अपने शुक्राणुओं को 500 से ज्यादा बार बेचा. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिता के 50 से ज्यादा बच्चे हैं.