प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए SPG तैनात
बिलासपुर. 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इसको लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम पहले ही पहुंच चुकी है। सुरक्षा अधिकारियों ने सभास्थल, हेलीपैड और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही कलेक्टर और एसपी से बैठक कर विस्तृत जानकारी ली गई।
इस भव्य आयोजन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 28 मार्च को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे, जहां वे संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को बिल्हा ब्लॉक के मोहभठ्ठा में एक घंटे के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, वह आमसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मेगा इवेंट में प्रदेशभर से करीब दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान नई रेल परियोजनाओं एवं एनटीपीसी यूनिट की आधारशिला भी रखी जाएगी। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा।
प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।