March 27, 2022
खेल एकता और बॉन्डिंग का खूबसूरत उदाहरण
कोविड के बाद जीवन को तनावमुक्त बनाने के लिए आरडब्ल्यूए *ई-3 शताब्दी विहार*, सेक्टर 52 . द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों का उत्साह देखने बनता था। खेल समिति के प्रमुख कमल मारवाह ने कहा कि खेलों से लोगों में बॉन्डिंग होती है। महा सचिव अंजलि सचदेवा ने कहा, 2 साल से अधिक समय तक घर में कैद रहने के बाद यह बरेअक और भी महत्वपूर्ण हो गया था।