July 23, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने किया प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में वृक्षारोपण
बिलासपुर. श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों व स्वस्थ विभाग के द्वारा सारागांव स्वस्थ केंद्र में वृक्षरोपन किया गया फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ल के बताया कि मॉनसून को देखते हुए वृक्ष रोपन बहुत जरूरी है जिसकी सुरुआत हो गयी है लगातार हर जगह पेड लगाया जाएगा सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए आने वाले पीढ़ी के लिए जरूरी है और इसके बहुत फायदे है दिनों दिन पानी नीचे जा रहा है इसको रोकने का एक ही उपाय है पेड लगाए ताकि वाटर लेबर ठीक रहे इंसमे स्वस्थ विभाग के शिवशंकर दुबे जगदीस मिश्रा अमित राठोर एक्का सिस्टर समस्त स्टाप मौजूद थे।