October 6, 2024

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने चंद्रा ट्यूटोरियल में वरिष्ठ लोगों का सम्मान व नए सदस्यों की नियुक्ति की

बिलासपुर. श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन का एक वर्ष होने के कारण फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ल  के द्वारा लगातार सम्मन कार्यक्रम किया जा रहा है ।इसी कड़ी में आज समाज सेविका नीरू बिस्ट  का  डॉक्टर एस.के. मिश्रा  का और दैनिक प्रजासक्ति के पत्रकार  इमरान शेख  को स्मृति चिन्ह दिया गया।   पिछले एक  साल से लगातार फाउंडेशन काम कर रहा है हर सोशल एक्टिविटी करता आया है उनका कहना है कि आगे टीम बना के ओर बेहतर काम किया जाएगा जब वो आये थे अकेले थे और उनके अच्छे व्यवहार के कारण लोग उनसे जुड़ते चले गए ओर वो सादगी के लिए पहचाने जाते है ।तभी लोग उनसे इतना  प्यार करते है  इसी महीने रायपुर कोरबा जांजगीर चांपा में काम चालू हो रहा है । सोशल एक्टिवि करने लोग उनसे जुड़ रहे है । निशुल्क फाउंडेशन की क्लास भी उनकी  चल रही है जिमसें बहुत लोगो ने  फायदा लिया और पढ़ रहे है फाउंडेशन के टीचर शतुघन चौधरी  लगे है पढ़ाने में  निशुल्क सेवा दे रहे है। साथ मे चंद्रा ट्यूटोरियल के  धनेश्वसर चंद्रा  का भी साथ है पिछले एक साल में 500 पेड़ का भी संकल्प उन्होंने पूरा किया है । आगे 1000  पेड़ लगाने का   संकल्प के साथ आगे जायेगे व  आगे हेल्थ व नारिसक्ति टीम ओर छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर कैसे किया जाए को लेकर काम करेंगे ।आज के प्रोगाम में नीरू बिस्ट  ने मोटिवेट भी किया स्टूडेंट्स को आगे हर संभव मदद करने की भी बात कही । फाउंडेशन के नए सदस्यों की नियुक्ति की गयी नाम इस प्रकार है । मंशा सिंह स्नेहा सिंह टिकेश्वर साव लिकेश्वर रजक हिरेन्द्र साहू शशिकला सूर्यवंशी लता सिदार रेशमा  धिकड़े  समृद्धि मौर्य  रंजना यादव  की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल रहा आभार शतुघन चौधरी  के द्वारा किया गया फाउंडेशन के टीचर है निशुल्क सेवा दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार
Next post श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन का एक वर्ष होने के उपरांत कल्याणकुंज वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर फाउंडेशन का जन्मदिन मनाया
error: Content is protected !!