प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने स्व.राजीव गांधी के शहादत दिवस पर 500 गरीब परिवार को बांटा सूखा राशन पैकेट
बिलासपुर. जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को देशवासी कभी भुल नहीं पायेगे । वे संचार क्रांति के जनक थे । असम, मिजोरम व पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत राज अधिनियम व 18 वर्ष के युवकों को मतदान का अधिकार उन्होंने दिलाया।
हम सभी उनके दिखाये मार्ग में चले यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी । जरुरत मंदो को राशन पेकेट सेनेट्राईज साबुन फल व मास्क वितरण करने वालों में प्रमुख रुप से बिलासपुर नगरनिगम के पार्षद रविन्द्र सिंह, हरीश तिवारी, रामू अग्रवाल, सत्य प्रकाश चतुर्वेदी, सुभाष अग्रवाल, बालु जाजोदिया, रज्जु अग्रवाल, शिवा मुदिलयार, संजय दुबे, रामू शुक्ला, चन्द्रहास शर्मा, अशोक तिवारी, चन्द्रनाथ चटर्जी, कुदन सिंह, रजीत खनुजा, अशोक साहु, अनिल सिंह, उत्तम चटर्जी, राघवेन्द्र सिंह, पंकज बर्ड़े, प्रशांत पाण्डेय, परेश श्रीवास्तव, संगीत मोईत्रा, संजय दवे, अमिताभ भट्ट, गजेन्द्र श्रीवास्तव, विजय तिवारी, विक्की नानवानी, केशव गोरख, राजेन्द्र विष्ट, यतिश गोयल, अजय तिवारी, गुड़्ड़ु चंदेल, संदीप मिश्रा, छोटु बर्ड़े, बब्लु केशरवानी, पियुष अग्रवाल, संतोष चौहान, राहुल दुबे, अजय सोनी, पंकज शर्मा, बंटी अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह, विपिन मिश्रा, संदीप सिंह, मुकेश दुबे, दिलीप साहु, निटु परिहार, रितिक सिंह, प्रकाश मसीह, संजय यादव, कमल देवागन, राकेश केशरीय, मुकेश कछवहा, कर्ण सिंह, हरीश चेलकर,सन्नी चौहान, हनु शर्मा, अजय गोस्वामी, जावेद खान, राजा यादव, मजीत यादव, नेब्रोन मसीह, विक्रम ध्रुव, अजय पंत, जनक बंधे, उदय गंगवानी, पिन्टु आड़ील, यश सिंह, पप्पू विष्ट आदि समाज सेवक शामिल थे।