May 8, 2024

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के गौठानों में 15 हजार क्विंटल से अधिक वर्मी और सुपर कम्पोस्ट खाद विक्रय के लिए उपलब्ध

File Photo

बिलासपुर. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 102 गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर से बनाए गए 15 हजार क्विंटल से अधिक वर्मी व सुपर कम्पोस्ट खाद विक्रय के लिए उपलब्ध है। किसान अपने व अपने शहर या गांव के निकट के गौठानों से यह खाद प्राप्त कर सकते हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित 86 गौठान व शहरी क्षेत्रों के 7 गौठानों में गौठान समितियों के माध्यम से खरीदे गये गोबर से वर्मी और सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार किये जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के गौठानों में 6240.60 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट और 6377.50 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट खाद विक्रय के लिए उपलब्ध है। इसी तरह शहरी क्षेत्र के गौठानों में 514.14 क्विंटल वर्मी और 1996.08 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट खाद उपलब्ध है। वर्मी खाद 10 रूपये प्रतिकिलो और सुपर कम्पोस्ट खाद 6 रूपये प्रतिकिलों की दर से मिल रहा है। उप संचालक कृषि बिलासपुर ने बताया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा अनुशंसित मात्रा अनुसार वर्मी कम्पोस्ट खाद ढाई क्विंटल और सुपर कम्पोस्ट खाद 5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खेतों में उपयोग करना चाहिए। सुपर कम्पोस्ट खाद की अपेक्षा वर्मी खाद में नाईट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की मात्रा ज्यादा होती है। जो किसान पूर्ण रूप से जैविक खेती करना चाहते हैं, वे शतप्रतिशत जैविक खाद का ही उपयोग करें, लेकिन जो किसान प्रारंभिक रूप से जैविक खेती कर रहे हैं, उन्हें 75 प्रतिशत रासायनिक खाद व 25 प्रतिशत जैविक का उपयोग करना चाहिए। गौठानों में उत्पादित जैविक खाद मिट्टी को हल्का और उपजाउ बनाती है तथा पोषण क्षमता व जलधारण क्षमता में वृद्धि करती है। किसान जैविक खाद के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उप संचालक कृषि कार्यालय बिलासपुर में या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बस्तर अंचल में वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण का विशेष अभियान चलाएं : भूपेश बघेल
Next post कांग्रेस के घोषणा पत्र के दो तिहाई वादों को भूपेश बघेल ने ढाई साल में पूरा किया
error: Content is protected !!