राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु हिन्दी अथवा अंग्रेजी में 5000 की डिप्रेशन की गति के प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को किया गया शिथिल

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) बिलासपुर द्वारा जारी सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु अब हिन्दी अथवा अंग्रेजी में 5000 की डिप्रेशन की गति के प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को शिथिल किया गया है, उक्त जानकारी सालसा के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल द्वारा दी गई है।
गौरतलब है कि सालसा के द्वारा विभिन्न रिक्त पदों के साथ साथ सहायक ग्रेड-3/कम्प्यूटर आपरेटर/ प्रोसेस राईटर के पद हेतु दिनांक 08-09-2023 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 09-10-2023 थी।
सहायक ग्रेड-3/कम्प्यूटर आपरेटर/ प्रोसेस राईटर के पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अतर्गत मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से (कम्प्यूटर एवं साफ्टवेयर के माध्यम से) हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा का प्रमाण पत्र संबंधी शैक्षणिक योग्यता को विलोपित कर संशोधित/शुद्धि पत्रक का विज्ञापन जारी करते हुए पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 22-01-2024 से दिनांक 27-01-2024 को शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। विज्ञापन की शेष शर्ते पूर्ववत रहेंगी। पूर्व में जो अभ्यर्थी उक्त पद हेतु आवेदन प्रस्तुत कर चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी के लिये सालसा की शासकीय वेबसाईट https://cgslsa.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!