January 7, 2023
राज्य स्तरीय सीनियर महिला रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बिलासपुर. द फायर बर्ड्स रग्बी फुटबॉल क्लब बिलासपुर इन असोसिएशन एवं द विस्डम ट्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय सीनियर महिला रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ए.डी .एन. बाजपई के करकमलों से प्रतियोगिता का उत्साहपूर्वक सुभारम्भ किया गया । प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 16 अलग अलग राज्यों से टीम आई है इस प्रतियोगिता में आए हुए अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर में भी भाग लिए हुए है। इसी के साथ पहला मैच का द फायर बर्ड्स विरुद्ध ब्लू अवेंजर्स का शुभारंभ हुआ , जिसमे द फायर बर्ड्स बिलासपुर की टीम जीत हासिल हुई। क्लब कि अध्यक्ष डॉ पलक जायसवाल , उपाध्यक्ष काशी राव गाड़े , सचिव विकास राव निमाड़कर , कोषाध्यक्ष दीपक घाडगे , नवीन राव , के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।डॉ पलक जायसवाल ने कहा कि नारी के प्रति आपका सम्मान व आदर इस बात को दिखाता है कि आप कितने सभ्य समाज का हिस्सा हैं। अपने लिए सम्मान की उम्मीद करना हर नारी की अपेक्षा नहीं, बल्कि अधिकार है। महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने हेतु समाज के हरेक लोगों का मन एवं दिल मे जुनून होना चाहिए।कार्यक्रम में विधायक बिलासपुर शैलेश पांडेय , नीरज गेमनानी , नेहा तिवारी , चंचल सलूजा , संतोषी डाकुआ , अब्दुल इब्राहिम खान , साई भास्कर ,जय प्रकाश तिवारी,श्रुति श्रीवास,अपूर्वा ठाकुर उपस्थिति रहे।