October 27, 2021
राज्य स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता संपन्न
बिलासपुर. त्रिवेणी भवन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय थांग-ता (मार्शल आर्ट)प्रतियोगिता का धूमधाम से हुआ समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलासपुर नगर पालिक निगम के महापौर रामशरण यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कारप्रदान कियाl और कार्यक्रम का अध्यक्षता बिलासपुर नगर पालिक निगम के अध्यक्ष शेख नजीरुद्दीन ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे बोदरी नगर पंचायत के सभापति विजय वर्मा,शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर जी.डी. गर्ग,सहायक जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी अब्दुल रज्जाक बैग, डॉक्टर अंकित ठकराल, राम प्रसाद साहू, सैयद निहाल,एमआईसी मेंबर अजय यादव,छत्तीसगढ़ पैराओलंपिक जूडो संघ के अध्यक्ष आशीष गोयल,छत्तीसगढ़ थांग-ता सघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर, प्रतियोगिता में 32 गोल्ड 17 सिल्वर एवं 7 ब्रोंज मेडल प्राप्त कर बिलासपुर जिल ओवरऑल चैंपियन बना दुर्ग जिला 6 गोल्ड 2 सिल्वर मैडम के साथ उपविजेता रहा प्रतियोगिता के निर्णायक थे जितेंद्र साहू,अशोक कुमार वर्मा,अमित शर्मा,गणेश सागर,ईश्वर,विनोद कुमार जोशी,मनीष कुमार मरावी,लेखा सोनी, रेनू यादव, प्रतियोगिता को सफल बनाने में सैयद निजाम बक्शी,दिनेश चंदानी,मोहम्मद अयूब,राज चौहान,आबिद अली,सा का सराहनीय योगदान रहाl यह जानकारी छत्तीसगढ़ थांग-ता सघ के महासचिव घनश्याम सिंह ने दीl