April 26, 2024

विभिन्न मांगों को लेकर वार्ड नं 42,43 के लोगों ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से की मुलाकात

बिलासपुर. वार्ड नं 42,43 के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव  डहरिया  से सौजन्य भेंट किया। इशाक कुरैशी ने बताया कि वार्ड नं 42 – 43 के खसरा न. 44/1 44/2 23/2 127 आदि पर निवासरत गरीब परिवारों को पट्टा वितरण एवं मूलभूत सुविधाएं जैसे अहिरवार महोल्ला पूर्व पंचायत भवन से ईमलीडीपरा हाईस्कूल होते हुए चेक डेम तक लगभग एक किलोमीटर सड़क एवं नाला निर्माण, देवरीखुर्द पुलिस चौकी से कालोनी चौक तक लगभग आधा किलोमीटर सड़क एवं नाला निर्माण,कालोनी चौक से f.c.i. गोदाम मेन गेट तक लगभग 700 मीटर सड़क एवं नाला निर्माण,बरखदान महोल्ला वार्ड नं 42 प्राथमिक शाला से पंकज सिंह के घर तक लगभग 200 मीटर सडक़ एवं नाली निर्माण,गोपाल धुरू के घर से गोविंद पड़वार के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण लगभग 80 मीटर,तोरण पाल के घर से राजू यादव के घर तक सड़क नाली निर्माण लगभग 100 मीटर, श्याम पाण्डे के घर से बबलू निषाद के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण लगभग 60 मीटर, रामकुमार पटेल के घर से जागेश्वर राजपूत के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण लगभग 200 मीटर, मनाराम यादव गली नहर किनारे गौरी यादव के घर से नाला तक सड़क एवं नाली निर्माण लगभग 30 मीटर,लखन साहू के घर से मुख्य मार्ग तक सड़क एवं नाली निर्माण लगभग 200 मीटर, तालाब महोल्ला नहर किनारे गोरेलाल अहिरवार गली से सोहन धुरू के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण लगभग 200 मीटर, नहर किनारे सनत यादव के घर से श्यामा बाई यादव के घर तक, लगभग 100 मीटर सड़क एवं नाली निर्माण, नायक महोल्ला हेमा नायक के घर से सरवन यादव के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण लगभग 150 मीटर, मंगल विहार फेस 1 :-चंदन वर्मा के घर से सुरेन्द्र कालो के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण लगभग 150 मीटर, आकाश रॉय के घर से चंदन वर्मा के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण लगभग 300 मीटर, राजेश कुमार के घर से शंकर केशरवानी के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण लगभग 150 मीटर,  इसी प्रकार वार्ड नं 43 खैरमाता महोल्ला में भोला यादव के घर से नहर तक नाला निर्माण लगभग 300 मीटर, मलेछ राम निर्मलकर के घर से गुंजा निर्मलकर के घर तक नाला निर्माण लगभग 100 मीटर, नहर में पुलिया निर्माण, सेलरह्रीं कश्यप के घर से नहर तक नाली निर्माण, लगभग 200 मीटर, संतोषी कश्यप के घर से नहर तक लगभग 250 मीटर मुख्य नाला निर्माण,इसके अलावा वार्ड 43 में खैरमाता महोल्ला में लगभग 15 बिजली पोल, वार्ड 42 में अहिरवार महोल्ला में 2 बिजली पोल, पंचू नेताम गली में लगभग 7 बिजली पोल, बरखदान महोल्ला में लगभग 8 बिजली पोल, वायरलेस  लाईन नहर किनारे से जगजीवन राम अहिरवार मुस्लिम महोल्ला तक लगभग 15 बिजली पोल, वायरलेस महोल्ला सरवन यादव गली में 2 बिजली पोल, वार्ड 47 चिल्हाटी के धनुहार महोल्ला में दिलेश धनुहार के घर के पास एवं सोन कुँवर धनुहार के घर के पास एक एक हेंड पम्प , एवं वार्ड 42 बरखदान में एक बोर खनन एवं वायरलेस महोल्ला सरवन यादव गली, पंचू नेताम गली,बरखदान महोल्ला में बिछी हुई पानी पाईप लाईन से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई हैं उक्त पाईप लाईनों में पानी की सप्लाई करवाने की माँग करते हुए अनुसंशा करने की बात,कही गई । इसके अलावा जाती प्रमाण पत्र बनाने को सरीलीकारण करने की बात कही गई। मंत्री  द्वारा उक्त मांगो को जल्द से जल्द पुर्ण करने की बात कही भेंट मुलाकात करने वालो में मुख्य रूप से  रविन्द्र सिंह सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन, इशहाक कुरैशी प्रमुख आज़ाद युवा संगठन उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष, संजय समुद्रे अध्यक्ष डूमार समाज, अमजद भाई, सोनकुँवर धनुहार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर के आकाश BYJU’S के 10वीं के 15 और 12 वीं के 11 छात्रों ने सीबीएसई
Next post मानिकपुरी पनका / पनिका समाज का सामाजिक विकास/ चेतना महासभा का आयोजन कोण्डागांव में
error: Content is protected !!