छत्तीसगढ़ शिशु अकादमी का राज्य स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन 15 एवं 16 अक्टूबर को

बिलासपुर. आगामी 15 एवं 16 अक्तूबर को शिशु विशेषज्ञों की प्रादेशिक संस्था छत्तीसगढ़ अकैडमी आफ पीडियाट्रिक्स का प्रादेशिक सम्मेलन स्थानीय होटल रेड डायमंड में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन का थीम शिशु मृत्यु दर को 25 तक लाने का है, सन 2025 तक US MR by 2025 (under 5 mortality rate 25 by 2025 ) । वर्तमान में प्रदेश का 5 वर्ष से कम के बच्चों का मृत्यु दर 50.4 है और शिशु मृत्यु दर 44.5 प्रति हजार छत्तीसगढ़ अकैडमी आफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष डॉ अशोक मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मेलन में पुणे, दिल्ली, भोपाल, नागपुर एवं प्रदेश स्तर के वक्ता अपने व्याख्यान देंगे और शिशु मृत्यु दर कैसे कम की जाए इस पर परिचर्चा करेंगे।इसके अलावा अभिभावकों का बच्चों पर प्रेशर, सोशल मीडिया, बच्चों में परीक्षा में कम नंबर आने के कारण एवं निवारण, नवजात शिशु की सघन चिकत्सा, पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर, आदि अन्य कई विषयों पर भी व्याख्यान एवं परिचर्चाएं होंगी।इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर छात्रों के शोध पत्र की, • और सीनियर चिकित्सकों के शोध पत्रों की भी प्रतियोगिता होगी।इस सम्मेलन में पुणे के डॉक्टर प्रदीप सूर्यवंशी, दिल्ली से डॉ मनिंदर धालीवाल एवं डा नरेंद्र मिश्र, भोपाल से डॉक्टर अशोक रावत, नागपुर से डॉक्टर हरी मंगतानी, आदि भाग लेंगे।इंदौर से डॉ शिखर चंद्र जैन को अकादमी के सर्वोच्च सम्मान, डॉक्टर डी एस दवे व्याख्यान (ओरेशन) प्रदान किया जवेगा और वे शिशु मृत्यु दर पर मुख्य व्याख्यान देंगे।इस कार्यक्रम के आयोजन में ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन, डॉ किरण देवरस, डॉक्टर राकेश साहू, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री, डॉक्टर संतोष गेमनानी, महिला विंग की अध्यक्ष डॉक्टर संगीता जोशी, बिलासपुर अकादमी के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश नहरेल, सचिव डॉक्टर नमिता श्रीवतव, पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!