May 30, 2023
राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन 3 जून को जिला खेल परिसर सरकंडा में
300 महिला खिलाड़ियों की भाग लेने की संभावना
बिलासपुर. दूसरी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 2 जून से 4 जून तक बिलासपुर में आयोजित है।प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के 300 खिलाड़ी एवं अधिकारीगण शामिल होंगे। प्रतियोगिता आयोजन का मुख्य उद्देश महिला खिलाड़ियों को जागृत कर आत्मरक्षा हेतु प्रेरित करना, आत्म बल को बढ़ावा देने एवं उनके उत्थान हेतु यह रचनात्मक कार्य किया जा रहा है ।उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि पिछले वर्ष से हमने इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी जो निरंतर प्रतिवर्ष आयोजित करने के लक्ष्य को रखते हुए इस वर्ष दूसरी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रतियोगिता में 14 जिलों से 300 खिलाड़ियों की भाग लेने की संभावना है प्रतियोगिता के आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था राज्य ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री मनोज भिवगड़े के मार्गदर्शन में किए जा रहे हैं, प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी एवम स्पोर्ट्स आफिसर सुनील गौरहा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री ए एक्का वरिष्ठ प्रशिक्षक राजकुमार शर्मा ,प्रदीप कुमार यादव, वेद कुमार जयसवाल, सुबोध कुमार यादव, सूर्य प्रकाश चंद्राकर द्वारा प्रतियोगिता को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन03 जून की सुबह 10:00 बजे रखी गई है साथ ही पदक वितरण समारोह 3 जून को शाम को 7:00 बजे रखी गई है, एवं प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 4 तारीख को शाम को 5:00 बजे रखी गई है। उक्त जानकारी रामपुरी गोस्वामी महासचिव छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर ने दी।