February 13, 2025

राज्य महिला अध्यक्ष किरणमयी नायक पर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने का आरोप

 

भाजपा ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष के विरुद्ध की निर्वाचन आयोग से शिकायत

किरणमयी नायक पर संवैधानिक पद का दुरूपयोग करने का मामला

बिलासपुर. राज्य की संवैधानिक पद पर होने के बाद भी पद का दुरूपयोग कर किसी दल विशेष का प्रचार करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी शिकायत जिला निर्वाचन आयोग से की है भाजपा का आरोप है छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद रहते हुए भी श्रीमती किरणमयी नायक कांग्रेस पार्टी के पक्ष में खुलकर काम कर रही हैं और नगर पालिका निगम बिलासपुर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में प्रचार प्रसार में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं भारतीय जनता पार्टी इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस बात की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती एल पद्मजा विधानी के चुनाव अभिकर्ता अनिल दुआ ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि श्रीमती किरणमयी नायक जो कि वर्तमान में राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर पदस्थ हैं उनके द्वारा नाम निर्देशन पत्र के छानबिन किए जाने दिनांक 29.01.25 को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में तर्क प्रस्तुत कर रही थीं जो कि संविधानिक पद के दुरुपयोग और विधि विरुद्ध कृत्य है श्री अनिल दुआ ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीमती किरणमयी नायक महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के प्रचार प्रसार में लगी हुई है एवं कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित रहकर स्वयं चुनाव का संचालन कर रही है इसके अलावा वह कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान में भी खुलकर भाग ले रही है श्री दुआ ने निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि नाम निर्देशन के वक्त रिटर्निंग ऑफिसर श्री कुरूवंशी के कार्यालय में मौजूद सी सी टी वी कैमरे की जांच की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लायंस क्लब वसुंधरा ने मनाया बसंत उत्सव
Next post अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा
error: Content is protected !!