May 4, 2024

स्वदेशी मेला परिसर में हनुमान महापाठ

बिलासपुर. स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा प्रति वर्ष स्वदेशी मेले का आयोजन बिलासपुर में  किया जाता रहा है, कोविड प्रोटोकॉल के  कारण गत दो वर्षों से मेला का आयोजन नहीं हो पाया, पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होने के कारण इस वर्ष   बिलासपुर में स्वदेशी मेला का भव्य आयोजन दिनांक १७ से २२ दिसम्बर को होने जा रहा है।  इस अवसर पर मेला आयोजन समिति द्वारा हनुमान चालीसा का अष्ट-जाप का आयोजन किया गया है-  यह आयोजन मंगलवार 14 दिस्मबर को  शाम ६ बजे से मेला स्थल साइंस कॉलेज मैदान में प्रारम्भ होगा- हनुमान चालीसा के जाप हेतु छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती अनुपमा मिश्रा कमाविस्दार जी एवं उनकी टीम के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जावेगी।  विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के मठ मंदिर प्रमुख पंडित दिव्य कांत जी की गरिमायी उपस्थिति इस कार्यक्रम में रहेगा।  सभी नगरवासियो से निवेदन की सपरिवार पधारकर हनुमान जी की चालीसा में भाग लेवे- हनुमान चालीसा के भव्य आयोजन के लिए स्वदेशी मेला परिवार के सभी सदस्यों विशेषकर महिला सदस्यों द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही  है आरती थाल सजाई जा रही है, फूलो की माला तैयार की जा रही है, 50 किलो बूंदी का भोग लगाया जा रहा है-  उक्ताशय की जानकारी मेला संयोजक राजू मौर्य सह संयोजक सौमित्र गुप्ता, उचित सूद एवं हनुमान चालीसा कार्यक्रम संयोजक श्री राजीव अग्रवाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पहले प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को मारा, LIVE जाकर पूर्व पत्नी की हत्या की, फिर खुद भी दे दी जान
Next post फिर अभिनय में व्यस्त हुये गेवी चहल
error: Content is protected !!