राज्य का पहला कैंसर संस्थान तेजी से ले रहा आकार
कलेक्टर ने किया निरीक्षण, जनवरी 2025 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश
केन्द्र-राज्य के सहयोग से 115 करोड़ में बन रहा चार मंजिला अस्पताल
बिलासपुर. कलेक्टर अवनीश शरण ने कोनी में सिम्स के विस्तारित यूनिट के रूप में 115 करोड़ की लागत से बन रहे राज्य कैंसर संस्थान का निरीक्षण किया। छत्तीसगढ़ का यह पहला सरकारी स्तर का राज्य कैंसर संस्थान होगा। कलेक्टर ने अस्पताल की विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। लगभग 65 प्रतिशत भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर सौंपने के निर्देश दिए। सीजीएमएससी निर्माण एजेन्सी इसका निर्माण कर रही है। उन्होंने निर्माण कार्य के साथ मेडिकल उपकरणों और स्टॉफ भर्ती की कार्रवाई भी साथ-साथ करने को कहा है ताकि अस्पताल जल्द शुरू किया जा सके।
सिम्स के कैंसर विभाग के एचओडी एवं संस्थान के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रहास धु्रव ने बताया कि मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल के नजदीक करीब 115 करोड़ रूपये की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है। इसमें 60 प्रतिशत अंशदान भारत सरकार का एवं 40 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार का है। कैसर अस्पताल ग्राउण्ड फ्लोर के साथ 4 मंजिला होगा। अस्पताल के लिए क्लास वन से लेकर क्लास फोर तक 289 पद स्वीकृत किये गये हैं। इसमें कैंसर मरीजों के लिए 100 बेड की सुविधा होगी। 20 बेड कैंसर आईसीयू एवं 80 बेड जनरल वार्ड का होगा। 20-20 करोड़ रूपये की लागत के दो अत्याधुनिक लीनियर एसीलीरेटर रेडियो थिरेपी मशीन होगी। कीमोथिरेपी की दवाईयां भी मरीजों को निःशुल्क मिलेगी। इस अवसर पर सिम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में डॉ. संतोष पटनायकुनी एवं सीजीएमएससी के ईई डीके रावटे भी उपस्थित थे।